बॉलीवुड मे ऐसी कई अश्लील फिल्मे बनी हुयी है जिनको देखने तक मे शर्म आती है। पूरी मूवी मे अश्लीलता से भरी पड़ी हुयी होती है कि परिवार के साथ बैठ कर फ़िल्म नहीं देख सकते है। जैसे -हम हेट स्टोरी 3 मूवी 4दिसम्बर 2015 को यह मूवी रिलीज हुयी है। इस फ़िल्म मे शरमन जोशी, करण सिंह, जरीना खान है। यह मूवी व्यवसायी अमीर आदित्य सिंह शरमन जोशी का किरदार निभा रहे है तथा उनकी पत्नी का रोल सिया निभा रही है। यह फ़िल्म व्यवसाय से सुरु होती है और फिर यौन सबंध पर उतारू हो जाती है, इस फ़िल्म के गाने से लेकर हर पार्ट मे सिर्फ कूट -कूटकर अश्लीलता भरी हुयी है जिसको एक साथ फैमिली वाले साथ बैठ कर नहीं देख सकते है। साथ ही इस मूवी का गलत इंफेक्ट समाज रह रहे लोगो पर पड़ रहा है।



