फेंग शुई के कौन से उपाय अपनाने से मान-सम्मान बढ़ता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | Astrology


फेंग शुई के कौन से उपाय अपनाने से मान-सम्मान बढ़ता है ?


0
0





फेंगशुई के उपाय भी ख्‍याति, पहचान और सम्‍मान में कारगर साबित होते हैं। छोटे-छोटे उपायों को करते हुए ना केवल व्‍यापार में सफलता पाई जा सकती है बल्‍कि प्रसिद्धि एवं सम्‍मान भी बढ़ जाता है। जानिए, वे उपाय जो दिलाते हैं ख्‍याति और सम्‍मान।

1. दक्षिण दिशा में प्रतिदिन संध्या के समय लाल प्रकाश देने वाला बल्ब जलाएं। यदि यह बल्ब लकड़ी के टेबल लैंप में लगा हो तो और भी उत्तम है। प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए यह प्रभावी उपाय है।

2. घर अथवा कार्यालय की दक्षिण दिशा वाले भाग में नौ लाल मोमबत्तियां आयत के आकार में लगाने से ख्याति बढ़ती है।

3. घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा में लाल रंग का फर्नीचर, पर्दे और तस्वीरों का प्रयोग उत्तम फल देता है।

4. घर या कार्यालय की दक्षिण दिशा में नौ रॉड वाला लकड़ी का बना विंड चाइम लटकाना शुभ रहता है।

5. दक्षिण दिशा में जल स्रोत्र, जल या इससे सम्बंधित चित्र नहीं होने चाहिए। ये ख्याति में बाधा डालते हैं।

6. कार्यालय की मेज पर उसके दक्षिणी भाग में एक क्रिस्टल ग्लोब रखने से व्यापार की ख्याति एवं प्रसार की संभावना बढ़ती हैं।

7. कार्यालय की मेज पर एक ड्रैगन की मूर्ति रखें जिसकी कमर पर बैठे हुए कछुए की मूर्ति हो। इससे आपको लोगों से मदद भी मिलेगी और विरोधियों पर विजय भी प्राप्त होगी।

8. संस्था अथवा फर्म की ख्याति बढ़ाने के लिए कार्यालय के दक्षिण दिशा वाले भाग में अपनी संस्था अथवा फर्म आदि का नाम हल्के हरे रंग की पृष्ठभूमि पर लाल अक्षरों से लिखवाकर टांगें।



0
0

Blogger | Posted on


फेंगशुई के उपायों से ख्याति, पहचान और सम्मान मिलता है। छोटे-छोटे उपायों को करने से ना केवल व्यापार में सफलता मिलती है बल्कि प्रसिद्धि एवं सम्मान भी बढ़ता है। जानिए, वे आसान उपाय जिनसे मिलेगा मान सम्मान।


0
0

student in journalism | Posted on


दक्षिण दिशा में प्रतिदिन संध्या के समय लकड़ी के टेबल लैंप में लाल प्रकाश देने वाला बल्ब जलाएं। मान सम्मान प्राप्त करने के लिए यह सबसे सटीक उपाय है।


0
0

Blogger | Posted on


आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसको मान-सम्मान मिले । कई लोग इसके लिए प्रयास करते हैं जिसको करने से उन्हें कुछ सफलता तो मिल जाती है परन्तु मान सम्मान के लिए फिर भी शायद कुछ कमी रह जाती है । आज आपको फेंग शुई के कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताते हैं जिनका पालन करने से आपको मान सम्मान तो मिलेगा ही साथ ही आपके कार्य में भी आपको लाभ मिलेगा ।


Letsdiskuss (इमेज -गूगल)


- प्रतिदिन शाम के समय दक्षिण दिशा में लकड़ी के टेबल लैंप में लाल रंग का प्रकाश देने वाला बल्ब जलाएं। अगर आपको काम से लेकर मान-सम्मान प्राप्त करना है तो ये उपाय सबसे अच्छा है|


- अपने कार्यक्षेत्र वाली जगह जैसे आपके ऑफिस में प्रतिदिन दक्षिण दिशा नौ लाल मोमबत्तियां लगाएं, यह आप अपने घर में भी कर सकते हैं । ऐसा करने से आपको मान-सम्मान अवश्य मिलेगा ।


- फेंगसुई के आधार पर घर या ऑफिस में दक्षिण दिशा फर्नीचर रखना चाहिए और अगर आपके फर्नीचर लाल रंग के होने तो यह बहुत ही लाभकारी होते हैं ।


- घर में या ऑफिस में प्रयोग करने वाले पर्दे लाल या किसी और रंग के होने , पर्दे का रंग सफ़ेद नहीं होना चाहिए, और साथ ही घर में लकड़ी का विंड चाइम लगाएं उसमें लोहा नहीं होना चाहिए ।


- अगर आप ऑफिस में तस्वीर लगाते हैं तो दक्षिण दिशा जल से संबधित कोई भी तस्वीर न लगाएं यह आपके जीवन में सकारात्मकता को रोकती है ।


- आपके ऑफिस के टेबल पर एक ड्रैगन की मूर्ति रखें जिस पर कछुआ बैठा हो । यह आपको मान सम्मान तो दिलाता ही है साथ ही आपके जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर भी करता है ।


यह है कुछ फैंगसुई के टिप्स जिनको आप अपने जीवन में शामिल करते हैं तो आपको जीवन में मान-सम्मान और सफलता मिलती है ।



0
0