कौन सी दवा से ट्यूमर या अल्सर का पता चले...

| Updated on February 7, 2019 | Health-beauty

कौन सी दवा से ट्यूमर या अल्सर का पता चलेगा ?

1 Answers
468 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on February 7, 2019

ट्यूमर या अल्सर जैसी खतरनाक बीमारियां शरीर को पूरी तरह से नष्ट व कमज़ोर कर देती है| क्योंकि ऐसी बीमारियां में होने वाले टेस्ट शरीर को अंदर तक खोखला कर देते है, और हमेशा ही हमारे शोधकर्ता इन बीमारियों से जुड़े अलग अलग इलाज और तथ्यों का पता लगाते रहते है, लेकिन आपको बता दे की इन बड़ी बीमारियों के लिए एमआईटी इंजीनियर्स छात्रों ने एक ऐसी टैबलेट तैयार की है जो पेट के अंदर पहुंचते ही फूलकर एक नरम गुब्बारे के आकार में बदल जाती है और यह अल्सर, कैंसर और आंत संबंधी अन्य सभी बड़ी बीमारियों का आसानी से पता लगा लेतीहै| हवा वाली इस टैबलेट में एक सेंसर होता है, जो 30 दिनों तक पेट के तापमान पर नजर रखता है|



Article image(courtesy - fortishealthcare)


एमआईएटी के सहायक प्रोफेसर जुआन्हे झाओ ने बताया की जेली जैसी स्मार्ट टैबलेट, जिसे एक बार निगलने के बाद वह पेट में रहती है और इस टेबलेट की वजह से इन बड़ी बीमारियों का का आसानी से पता लगाया जा सकता है, और बीमारी की गंभीरतापर नज़र रखी जा सकती है| इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया की अगर टैबलेट को पेट से निकालने की जरूरत पड़े तो मरीज कैल्शियम का घोल पी सकता है, जिससे टैबलेट अपने वास्तविक आकार में आ जाएगी और पेट से आसानी से निकल जायेगी|

0 Comments