बॉलीवुड के कौन से करोड़पति सितारे हैं जो...

| Updated on April 24, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड के कौन से करोड़पति सितारे हैं जो सस्ती कारें रखते हैं ?

1 Answers
977 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 24, 2019

बॉलीवुड जितना खूबियों से भरा हुआ है, उतना ही कई साड़ी खामियों से भरा है । फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से ग्लैमर और दिखावे से भरा हुआ है । इसी दिखावे के चलते कुछ लोग अपने बने बनाये घर को हमेशा रेनोवेट करवाते रहते हैं या फिर एक से बढ़कर एक ड्रेस डिज़ाइनर से ड्रेस बनवाते हैं और यहां तक कि कुछ लोग नई-नई कारें खरीद लेते हैं । परन्तु सभी ऐसे नहीं है, कुछ बॉलीवुड सितारे ऐसे भी हैं जो सस्ती करें रखते हैं ।


जैकी श्रॉफ :-
जैकी श्रॉफ ज्यादा मंहगी कार का शौक नहीं रखते हैं। उन्हें टोयोटा इनोवा की सवारी ज्यादा अच्छी लगती है । जैकी श्रॉफ की इन कार की कीमत 12 से 20 लाख के बीच है।

Article image (Courtesy : Firstpost Hindi )

नाना पाटेकर :-
नाना पाटेकर बिल्कुल साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। यह उस कार की सवारी पसंद करते हैं जिसका निर्माण भारत में बहुत समय पहले बंद कर दिया है । नाना पाटेकर को महिंद्रा मेजर अधिक पसंद है ।

Article image (Courtesy : bollywoodhungama )

दिशा पटानी :-
'बागी 2' की हीरोइन दिशा पटानी को महंगी कार पसंद नहीं । दिशा के पास चेवरोलेट क्रूज है वह अक्सर उसी कार में घूमना पसंद करती है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख से 12 लाख है।

Article image (Courtesy : Inext Live )

अनिल कपूर :-
अनिल कपूर बेशक बॉलीवुड के अमीर सितारों में से एक हैं परन्तु उन्हें भी अधिक महंगी कार पसंद नहीं है । अनिल कपूर के पास कई महंगी कार हैं परन्तु उसके बाद भी वह अपनी 12 लाख की टाटा सफारी से घूमना पसंद करते हैं।

Article image (Courtesy : filmibeat )


0 Comments