बाहुबली 2 और दंगल मूवी में से कोनसी मूवी...

S

| Updated on June 27, 2023 | Entertainment

बाहुबली 2 और दंगल मूवी में से कोनसी मूवी अच्छी हैं और क्यों?

3 Answers
980 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on December 27, 2017

Article image


फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल् 'बाहुबली : कन्क्लूजन' की रिलीज हो गई हैं क्योंकि:-

फिल्म में इस्तेमाल कि गए विजुअल्स इफेक्ट- बाहुबली' में जो पानी का झरना दिखाया गया था, वह दर्शकों के बीच काफी चर्चित हुआ था. दर्शक यह जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा झरना कहां हैं? लेकिन, बाद में दर्शकों को जब यह पता चला कि वास्तव में ऐसा कोई झरना है ही नहीं, बल्कि वह तो सिर्फ एक विजुअल्स इफेक्ट था. 'बाहुबली' मे कई जगह विजुअल्स इफेक्ट का इस्तेमाल कर उसे काफी खूबसूरत बनाया गया था.

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?- बाहुबली-2' देखने के पीछे हमारी सबसे बड़ी वजह यह होगी कि पिछले तीन सालों से जो सवाल हैं हमें उसका जवाब मिल ही जायेगा|

फिल्म के डायलॉग्स दमदार हैं- किसी भी फिल्म को बड़ा बनाने में उसके डायलॉग का बहुत बड़ा महत्व होता है बाहुबली-2' के ट्रेलर का पहला डायलॉग भी ऐसा ही जबरदस्त है. जहां बाहुबली कहता सुनाई दे रहा है, ‘अमरेंद्र बाहुबली यानी के मैं, माहेष्मती की असंख्य प्रजा, धन, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और इसके लिए अगर अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा. राजमाता शिवगामिनी को साक्षी मानकर मैं यह शपथ लेता हूं.

बाहुबली की ईमानदारी और भल्लालदेव की क्रूरता-फिल्म में इस बार लोगों को बाहुबली की ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जहां वह अपने राज्य की प्रजा के लिए जान भी देने के लिए तैयार है, वहीं लोगों को भल्लालदेव की क्रूरता का भी एक अलग ही स्तर देखने को मिलेगा, जहां वह राज्य पर अपना नियंत्रण करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

बाहुबली और देवसेना की प्रेमकहानी-बाहुबली और देवसेना की प्रेमकहानी की भी झलक दिखा जाते हैं. लोगों को जहां पिछली बार शिव और अवन्तिका की प्रेमकथा देखने को मिली थी, वहीं इस बार लोगों को बाहुबली की कहानी देखने को मिलेगी. साथ ही लोगों को इस बार यह भी पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि भल्लालेव ने देवसेना को सालों-साल बंदी बना रखा था.'


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 24, 2023

आप सभी ने बाहुबली 2 और दंगल मूवी तो देखी ही होगी तो क्या आप अपना अनुभव यहां पर शामिल कर सकते हैं कि आपको बाहुबली2 या दंगल मूवी में से कौन सी मूवी सबसे अच्छी लगी और क्यों चलिए हम आपको बाहुबली2 और दंगल मूवी के बारे में बताते हैं कि हमें कौन सी मूवी सबसे अच्छी लगी मुझे तो बाहुबली 2 फिल्म इतनी खास नहीं रहेगी जितनी की दंगल मूवी खास रही है क्योंकि बाहुबली मूवी में बहुत जगह प्राकृतिक के प्रदर्शन पर दिखावा किया गया है जैसे कि एक सीन पर धरना दिखाया गया लोगों का मानना था कि यह झरना बिल्कुल रियल झरना है लेकिन बाद में पता चला कि यह तो विजुअल इफेक्ट का कमाल है। और वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर दंगल मूवी की कमाई सबसे अधिक हुई थी।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on June 26, 2023

दोस्तों आप सभी में से बहुत से लोगों ने बाहुबली2 और दंगल मूवी जरूर देखी होगी। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बाहुबली2 और दंगल मूवी में से कौन सी मूवी है और इसका कारण क्या है। बाहुबली 2 में कुछ ऐसे सीन है जिन्हें हकीकत में माना गया लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था। और दंगल मूवी में किसी भी प्रकार का कोई ऐसा सीन नहीं है जो वास्तविक ना हो। ऐसा कहा जाता है कि बाहुबली2 से ज्यादा दंगल मूवी में कमाई की है।

Article image

0 Comments