छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय ने बड़े परदे पर भी बड़ी मज़बूती से अपने कदम जमा लिये है और वह बैक टू बैक बड़े बड़े सितारों के साथ काम करती हुई नज़र आ रही है | आपको बता दें कि मौनी रॉय जल्दी ही आपको जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'रॉ' में नज़र आने वाली है |
(courtesy-DBPOST)
इतना ही बल्कि मौनी रॉय इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ के इस फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से बिजी है, वही अपने एक इंटरव्यू में उन्होनें अपने रिलेशनशिप को ले कर यह खुलाशा किया की " मैं सिंगल हु और अपने जीवन में एक शै व्यक्ति की तलाश कर रही हूँ, और मैं इन दिनों बहुत बिजी हूँ इसलिए अभी मेरे पास रिलेशनशिप के बारें में सोचने का वक़्त नहीं है " और मैं बहुत खुश हूँ की मुझे इतनी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है जिसके लिए में अपना 100%देना चाहती हूं |
(courtesy-Bollywoodlife)
(courtesy-Bollywoodlife)