सनी देओल अपने बेटे को किस फिल्म के साथ ल...

| Updated on January 7, 2019 | Entertainment

सनी देओल अपने बेटे को किस फिल्म के साथ लांच कर रहे हैं ?

1 Answers
719 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 7, 2019

साल 2019 में बॉलीवुड में सनी देओल के बेटे करन देओल अपना कदम बॉलीवुड में रखने जा रहे है, जी हाँ इस साल सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को लांच करने की जम कर पूरी तैयारी कर ली है , और सबसे ख़ास बात यह है की बाकी दूसरे सितारों की तरह ही सनी देओल ने अपने बेटे को खुद ही लांच करने का ऐलान कर दिया हैं |


Article image

साल 2017 से सनी देओल की फिल्म " पल पल दिल के पास " की शूटिंग शुरू हो गयी थी , और खबरों की माने तो यह बड़े बजट के साथ साथ एक बड़े स्तर पर बनने वाली फिल्मो में से एक होने वाली है , और आपको बता दे की सनी देओल के बेटे करन देओल के अपोजिट आपको अभिनेत्री साहेर बाम्बा भी नज़र आ सकती है |

Article image

सनी देओल ने अपने बेटे करन देओल को अच्छे से लांच करने के लिए किसी बात की कमी नहीं छोड़ी है इसलिए आपको बता दे की करन देओल बारिकियों से हर काम को समझने और सीखने में जुड़े हुए हैं | अभी भी वह अपने पिता सनी देओल की सलाह पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं 'घायल' फ़िल्म के सीक्वल 'घायल रिटर्न्स' में।

0 Comments