Teacher | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जहां अपने प्यार के लिए लोगों को त्याग करते देखा जाता है | फिलन ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल ने अपने पहले प्यार का त्याग किया तभी टीना और राहुल की शादी हुई | इसके पश्चात ‘वीर ज़ारा’ फिल्म में ज़ारा ने अपनी ज़िन्दगी शाहरुख़ के घर में अकेले बिता दी और शाहरुख़ ने जेल जाते हुए ज़ारा के लिए अपनी पहचान खो दी और 25 साल जेल में रहे | ‘मोहब्बतें’ फिल्म में प्यार निभाते हुए ऐश्वर्या ने जान दे दी और शाहरुख़ ने मरने के बाद भी उसी से प्यार किया | ‘कल हो ना हो’ में स्वार्थी न बनकर शाहरुख़ ने अपने प्यार की शादी किसी और से इसलिए करवा दी क्योंकि वो उसका साथ ज़िन्दगी भर नहीं दे सकते थे |
0 Comment