मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तिममिला उठा है, और जैसा की हम सभी जानते है किसी न किसी एक्शन का कुछ न कुछ रिएक्शन होता ही है, इसलिए इसके जवाब में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समेत कई समोझौतों पर रोक लगा दी है।
courtesy-Global Village Space
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारतीय फिल्मों पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया है। ये पहली बार नहीं है जब भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज होने से रोक लगाई है। उसे केवल भारत के साथ ओछी हरकत करने का बहाना चहिए होता है। पहले वो फिल्मों के कंटेंट को लेकर मूवीज को रिलीज होने पर रोक लगाता था। और अब 370 की आड़ में फिल्म रिलीज पर बैन लगाया है।
आइए आपको बताते है पाकिस्तान में कौन कौन सी भारतीय फिल्में बैन है -
फिल्म बॉर्डरमें कई सुपरहिट एक्टर मौजूद है जिनमें से प्रमुख एक्ट्रेस सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्नाजैसे कई बॉलीवुडकलाकारों ने काम किया है।यहफिल्म भारत और पाकिस्तानकी युद्ध पर बनायीं गयी थी,इसलिए बॉर्डर फिल्मकोपाकिस्तानमें पूर्णत बैनकर दिया गया।
गदर एक प्रेम कथा (2001)-
सनी देओल की सबसे सुपरहिट फ़िल्म ग़दर एक प्रेम कथा भारत और पाकिस्तान के रिश्तो पर आधारित है, इस फ़िल्म मे सनी देओल एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार कर बैठता हैं और फिर उसे लेने पाकिस्तान जाता है और पाकिस्तान के लोगों ने सनी देओल की खूब पिटाई करते हैं और पाकिस्तान में यह फिल्म पूर्ण रूप से बैन कर दी जाती है।