(courtesy -Amazon )यह पूरी जानकारी नासा के दो उपग्रहों के जरिये ज्ञात हुई है, जिसमें लगभग - लगभग 20 साल तक का रिकॉर्ड किया हुआ डाटा है, और 'नेचर सस्टेनेबिलिटी' के हालिया सर्वे परिणाम के अनुसार 20 साल पहले की तुलना में विश्व हरियाली की ओर बढ़ रहा है और पहले से ज्यादा हरा - भरा लग रहा है | और इस रिपोर्ट से यह भी पता चला की साल 2000 में विश्व स्तर पर चीन हरियाली के मामले में 25 % कम हो गया था |
(courtesy -Patrika )इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिकिया देते हुए नासा के एम्स रिसर्च सेंटर में एक शोध वैज्ञानिक ने बताया
'जब हमने पृथ्वी पर यह बढ़ती हुई हरियाली पहली बार देखी थी तो हमने सोचा कि यह गर्म और आद्र्र जलवायु के कारण होगी।' उन्होंने कहा 'लेकिन नासा के टेरा और एक्वा उपग्रहों से प्राप्त डेटा के बाद वैज्ञानिकों ने महसूस किया कि इसमें मानव भी योगदान दे रहे हैं, जो की अविश्वसनीय और सकारात्मक घटना है |