कावासाकी ने भारत मे कौन सी नयी बाइक लांच की ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | others


कावासाकी ने भारत मे कौन सी नयी बाइक लांच की ?


0
0




Engineer at KW Group | Posted on


कावासाकी ने भारत में अपनी नई नैकेट मोटरसाइकल Z900RS लॉन्च कर दी है| कावासाकी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 15.30 लाख रुपए रखी है | कावासाकी ने भारत में गुपचुप तरीके से अपनी नई नैकेट मोटरसाइकल Z900RS लॉन्च कर दी है | कावासाकी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 15.30 लाख रुपए रखी है जो अनुमाति कीमत से काफी ज़्यादा है |

कावासाकी ने Z900RS की अंडरपिनिंग कंपनी की ही Z900 से ली हैं, वहीं मोटरसाइकल को रेट्रो टच 70 के दशक की बाइक्स से प्रेरित होकर दिया गया है | कावासाकी Z900RS को कंपनी ने दोबारा डिज़ाइन किया हुआ फ्यूल टैंक दिया है और जिसकी वजह से बाइक की ट्रेलिस फ्रेम में भी बदलाव किया गया है | Z900RS का मुकाबला ट्रायम्फ बोनेविल T120 और थ्रस्टन से होगा |
कावासाकी इंडिया ने इस नैकेट मोटरसाइकल को मॉडर्न पुज़ों और रेट्रो थीम को मिलाकर बनाया है | कंपनी ने Z900RS में एलईडी हैडलैंप्स, डुअल ऐनेलॉग-स्टाइल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के साथ बीच में मल्टी फंक्शनल एलसीडी स्क्रीन दिया है |पावर की बात करें तो कावासाकी ने बाइक में 900cc का इन-लाइन, लिक्विड-कूल्ड, 4-सिलेंडर इंजन दिया है| हालांकि कंपनी ने इसमें Z900 जितने पावर वाला इंजन ही लगाया है, लेकिन इसे कम इंजन स्पीड में ज़्यादा पावर जनरेट करने वाला बनाया है | यह इंजन 8500 rpm पर 109 bhp पावर और 6500 rpm पर 98.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है | बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है |


Letsdiskuss




11
0