Science & Technology

iPhone अब कौन सा नया फ़ोन लाने की तैयारी ...

| Updated on February 19, 2019 | science-and-technology

iPhone अब कौन सा नया फ़ोन लाने की तैयारी में है ?

1 Answers
631 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on February 19, 2019

सैमसंग, शाओमी जैसी कंपनियों के बाद अब iPhone भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है | आपको बता दें की साल 2019 में iPhone ने चीनके बाज़ारो में फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है | साथ ही इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में उम्मीद जताई जा रही है की भारत में 5G का ट्रायल भीकिया जायेगा |



Article image (courtesy-TheMacObserver)


Apple ने हाल ही में फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिज़ाइन को पेटेंट करवाया है, और उन्होंने बताया की कंपनी की तरफ से इस डिज़ाइन को साल 2011 में ही पेटेंट करवाया जा चुका था और साल 2016 में इस update किया गया | यहाँ तक की खबरे ये भी है की iPhone के इस नए मॉडल का नाम "wraparound iPhone" हो सकता है |

Article image (courtesy-Cult of Mac)

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए मॉडल में आपको एज टू एज डिस्प्ले मिल सकता है | इसके अलावा आपको इसमें हेडफोन जैक और होम बटन भी मिलेगा | अगर एप्पल कंपनी का यह आविष्कार सफल रहा तो आगे चल कर कंपनी फोल्डेबल MacBook और iPad भी लॉन्च कर सकती है | साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की साल 2020 में इसे लांच किया जा सकता है |

0 Comments