बॉलीवुड के ऐसे कौन से कलाकार है जिन्होंन...

D

| Updated on July 1, 2019 | Entertainment

बॉलीवुड के ऐसे कौन से कलाकार है जिन्होंने रातोरात अपना करियर बर्बाद कर लिया?

1 Answers
549 views
Y

@yuvrajsingh9523 | Posted on July 1, 2019

बॉलीवुड में कोई भी काम इतना आसान नहीं है, जितना मुश्किल खुद को कामयाब बनाना है उतना ही मुश्किल खुद की कामयाबी को सभाल कर रखना होता है | ऐसे में कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स खुद को बुलंदियों का नया नाम देते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होनें रातोरात अपना करियर अपने हाथों ही बर्बाद कर लिया, जिसके बाद न उन्हें कुछ काम मिला और ना ही वह दोबारा कभी बॉलीवुड की किसी फिल्म में नज़र आएं |

Article imagecourtesy-youtube.com


इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारें में बताएँगे जिन्होनें मात्र रातोरात अपना करियर बर्बाद कर लिया और हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कह गए |


Article imagecourtey-hindustantimes.com

- अमन वर्मा -
एक वक़्त पर अमन वर्मा टीवी का जाना माना चेहरा बन चुके थे लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मालुम चला कि वह लोगों को टीवी में काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते है |

Article image
courtesy-etc.In

- विजय राव -
शायद ही कोई हो जो कौआ बिरयानी वाला डायलॉक भूला हो, लेकिन आपको बता दूँ इसका किरदार निभाने वाले विजय राओ को अबू धाबी में नशीली दवाई के साथ पकड़ा गया था जिसके बाद वह फिल्मों में कभी नजर नहीं आये |


0 Comments