फ़िल्मी दुनिया की कौन सी ऐसी अभिनेत्रियां...

V

| Updated on March 6, 2019 | Entertainment

फ़िल्मी दुनिया की कौन सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं ?

1 Answers
748 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 6, 2019

सिनेमा जगत की ख़ास बात है की यहाँ हर वक़्त कोई न कोई विवादों और चर्चा में बना ही रहता है, और बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और खुद के कामयाबी के शिखर पर बिठा दिया, लेकिन इसके साथ ही कई ऐसी अभिनेत्रियां भी है जो किसी ना किसी कारणवश हर वक़्त चर्चा का विषय बनी रहती है |


Article image

(courtesy -NDTV Khabar )

1- राखी सावंत -
बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत उन अभिनेत्रियों में से एक है जो कभी भी विवादों से दूर नहीं रह सकती, वह किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है । बोल्ड फोटोशूट से ले कर विवादित बयान देने तक वह सबसे आगे ही नज़र आती है । बीते साल राखी सावंत ने बाबा राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते को लेकर टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से उन्होंने लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ा था |

Article image (courtesy-Wikipedia)

2- ईशा गुप्ता -
वैसे तो ईशा गुप्ता का नाम कभी भी विवबाड़ों में नहीं आया लेकिन उनके टॉपलेस फोटोशूट के बाद से शायद ही कोई पल होगा जब वह विवादों का हिस्सा न बनी हो | इतना ही नहीं बल्कि ईशा ने टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की थी ।

Article image (courtesy-IndoTimes)

3- सनी लियोन -
सनी लियोन एक ऐसा नाम है जहां वह होती है, विवाद खुद - बा - खुद चल कर आ जाता है | इसलिए सनी लियोन का नाम लिए बिना यह लिस्ट पूरी नहीं होती है |

Article image (courtesy-Indo Times)

4- कंगना राणावत -
कंगना राणावत को तो पहले से ही बॉलीवुड में विवादित queen के नाम से जाना जाता है, भले ही वह अपने अभिनय से कितनी भी कामयाबी हासिल कर लें लेकिन फिर भी वह किसी न किसी वजह से विवादों में बनी रहती है |



0 Comments