कौनसे अधिकारी का पावर ज्यादा होता है आईएएस (ias) या आईपीएस (ips)? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Avinash Singh

Industrial Trainee at Pullman New Delhi Aerocity and Novotel New Delhi Aerocity | Posted on | others


कौनसे अधिकारी का पावर ज्यादा होता है आईएएस (ias) या आईपीएस (ips)?


2
0




Blogger | Posted on


यह एक पेचीदा सवाल है हालांकि तय करना कोई मुश्किल बात नहीं की आईएएस या आईपीएस में से अधिक पावर किसके पास होता है। एक आईएएस अधिकारी पुरे जिले का प्रतिनिधित्व करता है जब की आईपीएस अधिकारी सिर्फ अपने डिपार्टमेंट को जिम्मेदार होता है। एक आईएएस अधिकारी डीएम के तौर पर भी कार्य करते है और वो इस नाते आईपीएस को भी आदेश दे सकते है। प्रोटोकॉल के अनुसार जब ऐसी कोई मीटिंग होती है जहां आईएएस और आईपीएस दोनों को शामिल होना होता है तब आईपीएस अधिकारी को आईएएस को सेल्यूट करना होता है पर उस के लिए भी कुछ प्रावधान होते है।

Letsdiskuss सौजन्य: आल भारत

इन प्रावधानों के अनुसार आईपीएस को आईएएस को तभी सेल्यूट करना होता है जब वो पुरी वर्दी में होते है और उन्होंने कैप पहना होता है। इसीलिए ज्यादातर आईएएस के साथ मीटिंग के वक्त आईपीएस अफसर या तो पुरी वर्दी नहीं पहनते या फिर कैप नहीं पहनते। वैसे दोनों के तालीम और डिपार्टमेंट भी अलग होते है पर कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की आईएएस अधिकारी के पास ज्यादा पावर होता है। आईएएस अधिकारी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार होता है जब की आईपीएस अधिकारी गृह मंत्रालय को जिम्मेदार होता है।



1
0

| Posted on


चलिए आज हम चर्चा करते हैं कि कौन से अधिकारी का पद सबसे अधिक पावरफुल होता है आईएएस अधिकारी या फिर आईपीएस अधिकारी का। तो मैं आपको बता दूं कि आईएएस अधिकारी का पद अधिक पावरफुल होता है आईएएस अधिकारी का पद सबसे ऊंचा पद होता है इसके बाद आईएएस अधिकारी के बाद जो दूसरे रैंक वाला पद होता है आईपीएस का होता है आईएएस की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी वही आईपीएस की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में दी जाती है आईएएस और आईपीएस दोनों की सैलरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद ही दी जाती है।

Letsdiskuss


0
0