Science & Technology

कौन से अधिकारी अब Facebook का साथ छोड़ने ...

S

| Updated on March 16, 2019 | science-and-technology

कौन से अधिकारी अब Facebook का साथ छोड़ने वाले हैं ?

1 Answers
951 views
P

@poojamishra3572 | Posted on March 16, 2019

आय दिन हमने केवल फेसबुक से जुड़ें बदलावों के बारें में सुना है , लेकिन आज आपको उन दो अधिकारीयों के बारें में बताएंगें जिन्होनें फेसबुक का साथ छोड़ कर किसी और बड़े प्रोजेक्ट का हाथ थामने के बारें में सोच चुके है | सोशल मीडिया फेसबुक के दो दिग्गज अधिकारियों ने फेसबुक छोड़ने का निर्णय ले लिया है, इसमें फेसबुक के प्रोडक्ट हेड क्रिस कॉक्स और क्रिस डेनियल्स का नाम शामिल हैं | आपको बता दूँ की क्रिस डेनियल्स इस कंपनी में बहुत एहम भूमिका निभा रहे है क्योंकि वह यहाँ पर व्हॉट्सएप के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं, और आज के सोशल मीडिया साइट्स में फेसबुक और व्हॉट्सएप का सबसे ज्यादा प्रचलन है |

Article image (courtesy-jagran)

इन दोनों अधिकारीयों के जाने के पीछे कई तरह की वजह बताई जा रही है लेकिन इसकी मुख्य वजह यह मानी जा रही है की क्रिस कॉक्स लम्बे समय से किसी बड़े काम की योजना बनाने में लगें पड़े थे , जिसके लिए वह जॉब छोड़ना चाह रहे थे लेकिन किसी वजह से साल 2016 में वह रुक गए |
Article image (courtesy-fish-marketing)
इस पूरे मामले पर मार्क जुकरबर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोचिए मीडिया पर लिखा की क्रिस कॉक्स के साथ - साथ क्रिस डेनियल्स भी फेसबुक का साथ छोड़ेंगे , क्योंकि काफी पहले से ही नई परियोजना के लिए कॉक्स लंबे समय से कंपनी छोड़ने पर विचार कर रहे थे |

क्रिस कॉक्स ने आज से 13 साल पहले फेसबुक से जुड़ें थे और फेसबुक का फेसबुक न्यूज फीड फीचर वाले ऑप्शन को बनाने में अपना योगदान दिया था , इतना ही नहीं बल्कि उन्होनें अपने कार्यकाल की शुरुआत में एक साल पूरे होने पहले ही फेसबुक के सभी एप समेत इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप और मैसेंजर की जिम्मेदारी को संभल लिया था ,और अब क्रिस डेनियल्स की जगह वरिष्ठ अधिकारी विल काथकार्ट व्हॉट्सएप की जिम्मेदारी संभालेंगे |

0 Comments