Science & Technology

Huawei Holiday Sale में कौन से फ़ोन सस्ते...

R

| Updated on December 24, 2018 | science-and-technology

Huawei Holiday Sale में कौन से फ़ोन सस्ते मिल रहे हैं ?

1 Answers
517 views
V

@vikasjoshi6663 | Posted on December 24, 2018

Huawei Holiday Sale एक E - COMMERCE वेबसाइट पर चलाई जाने वाली सेल है, जो 2 जनवरी तक चलने वाली है जी हाँ अगर आप भी सस्ता अच्छा और बेहतर स्मार्टफोन लेना चाहते है तो इस सेल का हिस्सा बन सकते है | Huawei Holiday Sale में आपको सस्ते और अच्छे दामों पर स्मार्टफोन्स की एक अच्छी रेंज मिलेगी | इस सेल की ख़ास बात यह है की , इस सेल में हुवावे के सभी स्मार्टफोन्स पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस नए साल के मौके को आप और भी ख़ास बना सकते है, अपना नया स्मार्टफोन लेकर, जो आपको सस्ते दामों पर मिल जायेगा |

Article image

इसके अलावा इस सेल में आपको नो कॉस्ट ईएमआई और अच्छे एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे | इस सेल में हुवावे ने हुवावे नोवा 3 पर 7,009 रुपये का डिस्काउंट दिया है, जिसके बाद आप इसे 16,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 3 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है।

साथ ही हुवावे नोवा 3i की ऑरिजनल कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन इस सेल में आप इस पर 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। कुल डिस्काउंट के बाद यह फोन 29,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप चाहें तो इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

हुवावे P20 प्रो और हुवावे P20 लाइट स्मार्टफोन पर भी भारी मात्रा में डिस्काउंट उपलब्ध है जिससे आप इन फ़ोन्स को सस्ते से सस्ते और अच्छी कीमत पर ले सकते है |

तो इस क्रिसमस और नए साल के मौके पर खुद को इस सेल का हिस्सा बनाये और बेहतरीन दामों में सस्ते और अच्छे मोबाइल ले जाए |

0 Comments