लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | others


लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर हैं?


10
0





लखनऊ सिर्फ मासाहारी खान-पान के लिए ही मशहूर है, यहां पर आपको ऐसे शाकाहारी पकवान भी मिलेंगे जिसको खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगें।

टुंडे कवाब लखनऊ की चौक बाजार स्थित टुण्डे की दुकान लगभग 112 साल पुरानी है। ...

बॉम्बे पाव भाजी

बाजपेई की कचौड़ी

बास्केट चाट

प्रकाश की कुल्फी

पाया की नहारी



7
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


  • लखनऊ का स्ट्रीट फूड कबाब बहोत ही लाजवाब है इसे सभी लोग खाना काफी पसंद करते हैं। यह कबाब लखनऊ का फेमस फूड है। इसके अलावा लखनऊ की बिरयानी भी बहुत ही लाजवाब होती है। अगर कोई व्यक्ति लखनऊ जाता हैैैै तो उसे अनेक प्रकार के व्यंजन को खाने को मिलेगाने को मिलेंगे। लखनऊ में मलाई मक्खन और पूूरी कचौड़ी भी अधिक अच्छी बनती है। अगर किसी व्यक्ति को चाट खाना बहुत पसंद है तो लखनऊ में आपको स्पेशल चाट मिल जाएगी। Letsdiskuss


7
0

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on


नवाबों के शहर लखनऊ में सिर्फ नवाबों के लिए नहीं बल्कि यहाँ के खाने के लिए भी जाना जाता हैं | ऐसे में यहाँ आने वाला हर टूरिस्ट सबसे पहले इस बात की तलाश करता है की यहाँ की नवाबी के अलावा वो क्या खाने की जाएँ | तो चलिए आज हम आपको लखनऊ के फेमस फ़ूड स्टाल्स के बारे में बतातें हैं | जहाँ आपको बेहतरीन लाजवाब और सबसे अच्छी खाने की चीज़ें मिलेगी |


टुंडे कबाब

यहाँ के टुंडे कबाब पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस हैं, इसे टुंडे कबाब इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि इसे जिसने सबसे पहले बनाया था वह विकलांग थे |ऐसा कहा जाता है कि टुंडे कबाब को बनाने के लिए लगभग 100 मसाले यूज़ किए जाते हैं।

Letsdiskuss (इमेज_ You tube )

टोकरी चाट
हजरतगंज रायल कैफे की टोकरी चाट चटपटा खाने वालों की पहली पसन्द मानी जाती हैं |
कई फ़ूड लवर्स का ऐसा कहना हैं की पूरे इंडिया में इससे टेस्टी चाट और कही नहीं मिलती हैं |

पाया की नहारी
इसके लिए आपको चौक स्थित मुबीन और रहीम की नहारी जाना होगा जो पूरे लखनऊ शहर में फेमस है।
नहार एक उर्दू शब्द है जिसका मतलब है सुबह, इसी वजह से यह पकवान सुबह के समय ही खाया जाता है।

मलाई की गिलोरी
यह एक किस्म की मिठाई हैं जो आपको लगभग लखनऊ की हर दूकान में मिल जायेगा |
मगर लखनऊ से बाहर इसे ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल हैं |



7
0

| Posted on


लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है, लखनऊ खाने के लिए भी जाना जाता है।

बास्केट चाट :- लखनऊ चाट के लिए भी मशहूर है।यहां के हजरतगंज रायल कैफे की बास्केट चाट चटपटा और स्पाइसी खाने वालों को खूब पसंद आती है। आलू की टिक्की,मटर,मीठा दही, खट्टा मीठी इमली की चटनी उसके ऊपर अनार के दाने से सजी यह चाट एक खास तरीके के मसाले के उपयोग करके बनाई जाती है। इसे जो भी खाता है उंगलियां चटता रह जाता है।

कुछ इलाज और स्वादिष्ट खाने के बाद अक्सर लोगों का मन कुछ मीठा खाने के लिए होता है।अपनी इस इच्छा को आप यहां की अमीनाबाद की 'प्रकाश की कुल्फी' खाकर पूरा कर सकते हैं। एक खास तरह के फालूदा कुल्फी क्रीम और दूध ड्राई फ्रूट्स, कॉर्न फ्लोर और केसर से बनाई गई कुल्फी यह लोगों को बहुत पसंद आती है।अगर आप कभी लखनऊ आए तो अमीनाबाद और गोमती नगर ब्रांच में जरूर आए। और प्रकाश की कुल्फी का लुप्त दिखाए।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


लखनऊ शहर का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और इसे नवाबों का शहर भी कहा जाता है आज हम आपको बताएंगे कि लखनऊ में खाने के लिए कौन-कौन सी जगह बहुत ही मशहूर है।

जब भी आप कभी लखनऊ घूमने जाए तो लखनऊ की चौक बाजार में स्थित टुंडे कबाब की 112 वर्ष पुरानी दुकान है जहां पर आपको टुंडे कबाब खाने को मिलेंगे इसे यदि आप एक बार खा लेंगे तो आप उंगली ही चाटते रह जाएंगे।

इसके अलावा मलाई की गिलोरी यानी कि यह एक प्रकार की मिठाई है जो आपको लखनऊ की हर दुकानों में प्राप्त हो जाएगी एक बार आपको इस मिठाई का सेवन अवश्य करना चाहिए।Letsdiskuss


6
0

| Posted on


दोस्तों लखनऊ शहर को कौन नहीं जानता है लखनऊ शहर को नवाबों का शहर भी कहा जाता है आज हम किस पोस्ट में आपको बताएंगे कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर है लखनऊ में खाने की मशहूर जगहों में से एक है टुंडे कबाब की दुकान। कबाब बनाने में लगभग 100 तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है यहां का कबाब लोग बहुत पसंद करते हैं। और कबाब के साथ रूमाली रोटी भी बहुत पसंद की जाती है। बास्केट चाट लखनऊ की फेमस चाट है इस चार्ट खाना बहुत लोग पसंद करते हैं इसमें आलू की टिक्की, मटर, मीठा दही, खट्टी मीठी चटनी के साथ इस चार्ट को सर्व किया जाता है। इस चाट को लोग उंगलिया चाट के खाते हैं।

Letsdiskuss


6
0

| Posted on


दोस्तों क्या आप जानते हैं कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर हैं।नवाबी मोहम्मद और इस शहर की हवा में व्याप्त अलसी के बीच, भोजन ही उन्हें सक्रिय करता हैं।आज हम आपको लखनऊ के फेमस फ़ूड स्टाल्स के बारे में बतातें हैं | जहाँ आपको बेहतरीन लाजवाब और सबसे अच्छी खाने की चीज़ें मिलेगी |

यहां पर खाने के लिए जगहों की सूची दी गई है।

टुंडे कबाबी

रहीम के कुलचा नाहारी

रत्ती लाल का खास्ता

प्रकाश की कुल्फी

शर्मा टी स्टॉल

जैन चाट वाला

राजा ठंडाई

माखन मलाई चौक

इदरीस की बिरयानी

छप्पन भोग की मिठाइयाँ

चौक पर छोले भटूरे

‍विविधा नगर में आर्केस्ट्रा चैट

चौक पर शीरमाल

अवधी बिरयानी में वाहिद की बिरयानी।

बास्केट चाट लखनऊ की फेमस चाट है इस चार्ट खाना बहुत लोग पसंद करते हैं इसमें आलू की टिक्की, मटर, मीठा दही, खट्टी मीठी चटनी के साथ इस चार्ट को सर्व किया जाता है। इस चाट को लोग उंगलिया चाट के खाते हैं।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्त चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर है यदि आपको नहीं पता तो आप इस पैटर्न में को जरूर पढ़ें। लखनऊ सिर्फ मांसाहारी भोजन के लिए मशहूर है,इसके लिए आपको चौक स्थित मुबीन और रहीम की नहारी जाना होगा जो पूरे लखनऊ शहर में फेमस है। और जब भी आप कभी लखनऊ घूमने जाए तो लखनऊ की चौक बाजार में स्थित टुंडे कबाब की 112 वर्ष पुरानी दुकान है,आज भी मशहूर है।लखनऊ चाट के लिए भी मशहूर है।यहां के हजरतगंज रायल कैफे की बास्केट चाट चटपटा और स्पाइसी खाने वालों को खूब पसंद आती है। और लखनऊ का स्ट्रीट फूड कबाब बहोत ही लाजवाब है इसे सभी लोग खाना काफी पसंद करते हैं। यह कबाब लखनऊ का फेमस फूड है। Letsdiskuss


3
0