दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत के किस प्रधानमंत्री ने तीन शादियां की थी, श्री मोरारजी देसाई जी का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इन्होंने ही तीन शादियां की थी चलिए हम आपको श्री मोरारजी देसाई के बारे में बताते हैं श्री मोरारजी देसाई जी का जन्म 29 फरवरी सन 1896 को भदेली गांव जो अब गुजरात के बुलसर जिले में स्थित है में हुआ था, इनके पिताजी एक बहुत ही अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे, इन्होंने बचपन से ही अपने पिताजी से अनुशासन और हमेशा सच्चाई की राह पर चलना सीख लिया था, श्री देसाई जी ने सन 1911 में गुजरा बेन से शादी की जिसमें से उन्हें पांच बच्चे हुए लेकिन पांच बच्चों में एक बेटा और बेटी ही जीवित बचे थे। और फिर इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की और फिर तीसरी शादी की।



