Entertainment / Lifestyle

सीने में जलन और खट्टी डकार के लिए हमें क...

image

| Updated on November 11, 2023 | entertainment

सीने में जलन और खट्टी डकार के लिए हमें कौन सा उपाय करना चाहिए?

9 Answers
460 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 24, 2021

खट्टी डकार आती है तो आपको मेथी का इस्तेमाल करना होगा मेथी को रात भर भिगोकर रखें सुबह खाली पेट इसका इस्तेमाल करने से खट्टी डकार से छुटकारा मिल जाएगा। आप इलायची का भी सेवन कर सकते हैं यह गैस और खट्टी डकार के लिए फायदेमंद होता है। आपको खट्टी डकार नहीं आएगी। खट्टी डकार आने पर जीरे को भून कर खाने से समस्या से छुटकारा मिल सकता है और इसका रोजाना सेवन करने से गैस की समस्या भी दूर होती है।

सीने में जलन:- जब भी आपको सीने में जलन हो तो अदरक का सेवन करना चाहिए अदरक कोचबाकर खाना चाहिए। या अदरक वाली चाय पीना चाहिए। इससेे आपको आराम मिलेगा। एक गिलास ठंडे दूध में शहद मिलाकर पीने से जलन की समस्या कम होती है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कच्चे आंवले का भी सेवन कर सकते हैं या आधा चम्मच आंवले का चूर्ण एक ग्लास पानी के साथ रोजाना लेने से सीने में जलन की समस्या दूर हो जाएगी Article image

4 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 26, 2021

सीने मे जलन और खट्टी डकार से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु नुस्खे अपना सकते है -

•सीने मे जलन और खट्टी डकार आने पर हमें एक गिलास पानी मे एक नीबू को निचोड़ कर उसमे एक चुटकी काला नमक डालकर पीने से सीने मे जलन और खट्टी डकार मे काफ़ी राहत मिलती है।

•सीने मे जलन और खट्टी डकार की समस्या को दूर करने के लिए आप दही को रोजाना सुबह सेवन करने से शरीर मे ठण्डाहक बरकरार रहेगी जिससे सीने मे जलन और खट्टी डकार की समस्या ठीक होने लगती है।

Article image

4 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 27, 2021

सीने में अक्सर जलन इसीलिए उत्पन्न होने लगती है! क्योंकि, हम दिन भर में कुछ ऐसी चीजें को खाते हैं! जो हमें हजम नहीं होती हैं और हमें गैस बनने लगती है या खट्टी डकार आने लगती है! इसको रोकने के लिए हमें सबसे पहले सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी मैं आधा नींबू डालकर पीना चाहिए इससे हमारा पेट साफ हो जाएगा!

- खट्टी डकार को कम करने के लिए एक गिलास पानी में हींग को घोलकर पी लेने से यह समस्या दूर हो जाती है.

- सीने की जलन को कम करने के लिए हमें रोजाना शायद को खाना चाहिए!

- हमें ठंडी चीजों को ही खाना चाहिए जिससे हमारे सीने की जलन कम हो!

- Letsdiskuss

और पढ़े- सीने की जलन को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?

3 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 28, 2021

सीने में जलन और खट्टी डकार के लिए हमें कुछ घरेलू नुक्से आजमाना चाहिए।

1. पेट में जलन या खट्टी डकार की समस्या में हमें हींग का इस्तेमाल करना चाहिए हींग को पानी में घोलकर पीने से पेट का गैस और खट्टी डकार को कम किया जा सकता है।

2. अक्सर जब खट्टी डकार आती है तो हमें मिश्री और सौंफ का भी प्रयोग करना चाहिए इससे भी समस्या हमारी दूर होती है।

3. अगर पेट में जलन हो रही है तो हमें ज्यादातर एक गिलास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे हमारे पेट में जलन की समस्या दूर होती है।

4. पेट में जलन होने पर हमें ज्यादातर ठंडी चीजों को ही खाना चाहिए जिससे हमारे पेट में जलन ना हो.।Article image

5 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 27, 2023

प्रीति पटेल जी ने बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है सीने मे जलन और खट्टी डकार आने पर हमें कौन सा उपाय करना चाहिए? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है खट्टी डकार और सीने मे जलन होने पर घरेलू उपायों को अपनाना
चाहिए -

शहद मे कई सारे गुण मौजूद पाये जाते है जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। शहद का इस्तेमाल खट्टी डकार और सीने की जलन से राहत मिलने के लिए करते है, सबसे पहले एक गिलास पानी मे 1चम्मच शहद मिलाकर घोलकर शहद वाला पानी पिने से खट्टी डकार और सीने जलन मे काफ़ी हद तक राहत मिलती है।

यदि आपके भी सीने मे जलन और खट्टी डकार आती हो, तो आप एक बार शहद का इस्तेमाल करके सीने के जलन और खट्टी डकार से छुटकारा पा सकते है। Article image

4 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 28, 2023

चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं सीने में जलन और खट्टी डकार के लिए हमें कौन से उपाय करने चाहिए-

अगर पेट में जलन हो रही हो तो हमें ज्यादातर एक गिलास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे हमारे पेट में जलन की समस्या दूर होती है।

अक्सर जब खट्टी डकार आती है तो हमें मिश्री और सौफ का भी प्रयोग करना चाहिए इससे भी समस्या हमारे दूर होती है।

खट्टी डकार आने पर आप पूंदीना कि कुछ पत्तियां चबा सकते हैं, इससे आपके पेट में ठंडक मिलेगी और साथ ही सीने में जलन की समस्या भी दूर हो जाएगी।

अच्छे पाचन के लिए हींग को सबसे असरदार माना जाता है, ऐसे में खट्टी डकार आने पर आप एक गिलास पानी में थोड़ा सा हींग मिलाकर पी लें।इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा।

Letsdiskuss

4 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 28, 2023

क्या आपको भी सीने में जलन की समस्या और खट्टी डकार की समस्या है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपके यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनको अपना कर आप सीने की जलन और खट्टी डकार की समस्या से काफी हद तक कम कर सकते हैं।

  • यदि लगातार आपके सीने में जलन और खट्टी डकार की समस्या बनी रहती है तो ऐसे में आपको अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर खाना चाहिए इससे सीने की जलन की समस्या से काफी राहत मिलती है।
  • दूसरा उपाय है मुलेठी जी हां दोस्तों आप सीने की जलन और खट्टी डकार की समस्या मुलेठी का सेवन करके भी कम कर सकते हैं।
  • शहद का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जी हां दोस्तों सीने की जलन और खट्टी डकार की समस्या को कम करने के लिए आप एक गिलास पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर पी सकते हैं इससे सीने की जलन और खट्टी डकार की समस्या कम हो जाएगी।

Letsdiskuss

4 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 28, 2023

सीने में जलन और खट्टी डकार से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

1) मेथी :- यदि आपको खट्टी डकार आती है तो आप मेथी को रात भर भिगोकर रख दे और सुबह उठकर इसे खाली पेट पिए। इसको पीने से खट्टी डकार आना बंद हो जाएगी।

2) इलायची:- इलायची खाने से गैस और खट्टी डकार की समस्या से आराम मिलता है।

3) लॉन्ग:- यदि आपको खट्टी डकार आती है तो आप लॉन्ग खाएं या लॉन्ग का पानी पिए यह फायदेमंद होता है।

4) दूध :-यदि पेट में जलन हो रही हो तो आपको एक ग्लास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे आपके पेट में हो रही जलन की समस्या दूर हो जायेगी।

5)पुदीना :- यदि आपको खट्टी डकार आती है तो आप पुदीने की पत्ती चबा सकते हैं इससे आपके पेट को ठंडक पहुंचेगी और सीने की जलन भी दूर होगी।

Letsdiskuss

5 Comments
K

@kajalyadav3490 | Posted on November 10, 2023

सीने में जलन और खट्टी डकार आने पर कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं l

रोजाना थोड़ी सी अदरक चबाने पर खट्टी डकार की दिक्कत से राहत मिलती है l अगर खट्टी डकार सुबह-सुबह ज्यादा आती है तो इससे आराम पाने के लिए आप पानी में थोड़ा सा नींबू मिलाकर भी पी सकते हैं l खट्टी डकार और सीने में जलन से राहत पाने के लिए मुलेठी का भी उपयोग भी बहुत फायदेमंद होता है l खट्टी डकार से राहत पाने के लिए आप दही का भी सेवन कर सकते हैं इससे पेट को ठंडक मिलेगी और खट्टी डकार की समस्या से राहत मिलेगी l सौंफ और मिश्री का सेवन भी खट्टी डकार से राहत दिलाता है l पपीता खाने से भी इस समस्या में राहत मिलती है l एक गिलास पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से राहत मिलती है l

Letsdiskuss

4 Comments