Student (Delhi University) | Posted on | Health-beauty
| Posted on
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि डेड स्किन दूर करने के लिए कौन सा स्क्रब सबसे अच्छा होता है।
इसके लिए आपको पपीते का गूदा लेना है और फिर उसमें चीनी मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को अपने स्किन पर लगाना है इस पेस्ट को लगाने से चेहरा अच्छी तरह से एक्सफोलिएट हो जाएगा और डेड स्किन सेल्स हटकर नई स्किन सेल्स लाने में मदद करता है।
दूसरा उपाय है आपको चीनी में थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना है फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना।
0 Comment
0 Comment
Occupation | Posted on
चीनी और नीबू का स्क्रॉब-
डेड स्क्रीन कों दूर करने के लिए चीनी और नीबू का स्क्रॉब बनाये सबसे पहले चीनी, 1-2 चम्मच नारियल के तेल मे नीबू मे मिक्स करके स्क्रॉब बना ले और चेहरे मे इस स्क्रॉब कों 10-20 मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे कों धो दे, जिससे डेड स्क्रीन कुछ दिनों मे साफ हो जाती है और चेहरा चमकने लगता है।
चीनी और ग्रीन टी का स्क्रॉब -
चीनी और ग्रीन टी का स्क्रॉब बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी मे ग्रीन टी डालकर गर्म कर ले, उसके बाद ठंडा होने दे। उसके बाद सबसे पहले 1चम्मच नारियल का तेल ले, उसमे एक चम्मच चीनी डाले और इन सब चीजों कों ग्रीन टी वाले पानी मे मिक्स करके अच्छी तरह स्क्रॉब बना ले, उसके बाद तैयार स्क्रॉब कों चेहरे मे 20 मिनट तक लगा कर रखे उसके बाद साफ पानी से धो दे, जिससे डेड स्क्रीन चमकने लगेगी और चेहरे कील होंगी वह भी साफ हो जाएगी।
0 Comment
आप फेसवॉश और टोनिंग के साथ हर तरीके से चेहरे की देखभाल कर रही हैं, लेकिन चेहरे पर चमक नहीं दिख रही है तो आपको इसका कारण ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है यकीनन यह डेड स्किन है | जिसकी वजह से चहेरा ग्लो करना बिलकुल बंद कर देता है | तो चलिए आज आपको डेड स्किन दूर करने के आसान से उपायों के बारें में अवगत कराते है | वैसे तो बाज़ारों में कई तरह के स्क्रूप मौजूद है मगर आज हम आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताएँगे जो यकीनन काम करेंगे ही करेंगे |
- वासो सॉफ्ट
0 Comment
| Posted on
डेड़ स्क्रीन दूर करने के लिए सबसे अच्छा स्क्रब कॉफ़ी स्क्रब होता है,एक कटोरी मे पिसी हुयी कॉफी ले और एक चम्मच चीनी,1-2चम्मच नारियल का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर ले,इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथ से 10-20मिनट तक मसाज करे उसके बाद चेहरे क़ो धो लें,चेहरे मे जो भी डेड स्किन सेल्स होंगे सब हट जाएंगे और चेहरे मे अलग ही निखार आएगा, और चेहरे के सभी दाग, दब्बे दूर हो जाएंगे।
0 Comment