आप फेसवॉश और टोनिंग के साथ हर तरीके से चेहरे की देखभाल कर रही हैं, लेकिन चेहरे पर चमक नहीं दिख रही है तो आपको इसका कारण ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है यकीनन यह डेड स्किन है | जिसकी वजह से चहेरा ग्लो करना बिलकुल बंद कर देता है | तो चलिए आज आपको डेड स्किन दूर करने के आसान से उपायों के बारें में अवगत कराते है | वैसे तो बाज़ारों में कई तरह के स्क्रूप मौजूद है मगर आज हम आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताएँगे जो यकीनन काम करेंगे ही करेंगे |
- वासो सॉफ्ट
यह एक ऐसा स्क्रब है जो आपके चहरे से तेल को जड़ से निकाल फेकता है | हाँ हो सकता है यह कई लोगों के लिए नया ब्रांड हो मगर वासो सॉफ्ट + कशी पॉलिशर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। यह त्वचा को कोमतला से एक्सफोलिएट करता है और त्वचा की चमक बढ़ाने का काम करता है। साथ ही यह अशुद्धियों को दूर कर त्वचा को साफ करने का काम करता है।शायद कई लोगों के लिए नया ब्रांड हो सकता है, लेकिन अभी मार्केट में इसने अपनी जगह बनाई है।
- क्लिनिक 7-डे स्क्रब क्रीम रिंस-ऑफ फॉर्मूला
अगर आप कुछ अलग और परफेक्ट स्क्रब की तालाश में है तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता है | यह स्किन को मॉइस्चराइज कर सकता है। त्वचा को कोमल बनाने में मदद कर सकता है। इसके रोज़ाना सही ढंग से इस्तेमाल से आपके चेहरे की फाइन लाइन्स, झुर्रियों और बढ़ती उम्र के दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है।

(Image - गूगल)
- खादी मौरी चारकोल फेस स्क्रब
इसमें किसी भी तरह का कोई हानिकारक केमिकल नहीं है क्योंकि यह आयर्वेदिक है | वैसे भी कड़ी उन ब्रांड्स में से एक है जो कम समय में ज्यादा चर्चां में आया था | इसके साथ ही यह यह आईएसओ (ISO), जीएमपी (GMP), डब्ल्यूएचओ (WHO) मानकों के अनुसार निर्मित है। इसके अलावा इसका कभी कोई परिक्षण किसी जानवर पर नहीं हुआ है |
(Image - गूगल)