किस शो पर अचानक बेहोश हो कर गिर गयी बिग ...

S

| Updated on April 30, 2019 | Entertainment

किस शो पर अचानक बेहोश हो कर गिर गयी बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कर?

1 Answers
783 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on April 30, 2019

इन दिनों बिग बॉस की 12 की विनर दीपिका कक्कर इन दिनों सोचिए मीडिया की चर्चा का विषय बनी हुई है और उनके सभी फैंस उन्हें ले कर बहुत परेशान और दुखी है | जी हाँ इसके पीछे यह कारण है की दीपिका कक्कर इब्राहिम सीरियल 'पानी पुरी' की शूटिंग के दौरान सेट पर गिर के बेहोश हो गयी और सोफे पर बेशुद पड़ी नज़र आयी | इसी कारण से दीपिका कक्कर इब्राहिम के सभी फैंस बहुत दुखी है और उनकी स्वस्थ और सेहतमंद होने की कामना कर रहे है |


Article image(courtesy-ABP Live)

आपको बता दें की बिग बॉस 12 की विनर और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों करण वी ग्रोवर के साथ सीरियल 'पानी पुरी' की शूटिंग में बिज़ी हैं। शूटिंग का शेड्यूल बहुत टाइट होने के कारण उनके हेल्थ पर इस बात का बहुत असर पड़ रहा है और जब हाल ही में वह शो के सेट पर बेहोश हो गईं थी तब शो के प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने दीपिका की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सोफा पर लेटी हुई थीं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''हीरोइन तो बेहोश हो गई।

Article image (courtesy-ABP News)
हालांकि अभी किसी भी तरह से इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की इस तस्वीर में वह सच में बेहोश हो गयी थी या फर यह शो में उनका अभिनय था |


0 Comments