किस राज्य के एक गांव में सबसे ज्यादा मंदिर है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on | News-Current-Topics


किस राज्य के एक गांव में सबसे ज्यादा मंदिर है?


3
0




| Posted on


क्या आप जानते हैं कि किस राज्य के गांव में सबसे ज्यादा मंदिर बने हुए हैं। चलिए हम आपको आज यहां पर बताएंगे एक रिपोर्ट के द्वारा पता लगाया गया है कि झारखंड के दुमका जिले में स्थित शिकारीपाड़ा के एक छोटे से गांव मलूटी है इस गांव में सबसे ज्यादा प्राचीन मंदिर है इस गांव में मंदिरों की संख्या अधिक होने के कारण इस गांव को गुप्तकाशी और मंदिरों के गांव के नाम से जाना जाता है। इतिहास के पन्नों में बताया गया है कि इस गांव का राजा एक किसान हुआ करता था। हम आपको बता दें कि इस राजा के वंशजों ने ही इस गांव पर 108 मंदिरों का निर्माण करवाया था।Letsdiskuss


1
0

Choreographer---Dance-Academy | Posted on


झारखंड के दुमका ज़िले में स्थित 'शिकारीपाड़ा' के एक छोटे से गांव 'मलूटी' है | इस गांव में कई सारे प्राचीन मंदिर हैं | इस गाँव में कई सारे मंदिर होने की संख्या के कारण इस गांव को 'गुप्त काशी' और 'मंदिरों का गांव' नाम से भी जाना जाता है |


इस गाँव की के बारें में यह कहा जाता है कि इस गांव का राजा किसान हुआ करता था , जिसके वंशजों ने ही यहां 108 मंदिरों का निर्माण करवाया | शुरुआत में यह मंदिर 108 थे पर अब यह मंदिर सिर्फ 72 रह गए हैं |


Letsdiskuss



1
0