अब तक आपने सिर्फ कई तरह की उटपटांग तस्वीरों का लुफ्त उठाया होगा जिसे आपने जुगाड़ का नाम दिया होगा लेकिन आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे जुगाड़ की तस्वीरें शेयर करुँगी जिसे देखने के बाद आप खुद को हस्ते हस्ते लोट पोट होने से रोक नहीं पाएंगे | हाँ जुगाड़ की बातों के साथ आपको यह भी बता दूँ कि जहाँ जुगाड़ का नाम आता है वहां भारतीय सबसे आगे होते है तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे जुगाड़ की तस्वीरें दिखती हूँ जिन्हें बेस्ट जुगाड़ू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था |
- अब तक आपने कॉफ़ी जरूर पी होगी लेकिन इस तरीके से बनी कॉफ़ी नहीं पी होगी |

(courtesy-aajtak)
- इतना खतरनाक सिक्योरिटी सिस्टम आपने कभी सोचा भी नहीं होगा |
(courtesy-google)- इस तस्वीर को देख कर आप भी इस अविष्कार को अपनाने से है रोक पाएंगे , और आप भी इस तरीके को अपना लेंगे|