कौन सी टीवी एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ...

| Updated on April 24, 2023 | Entertainment

कौन सी टीवी एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही दो बच्चों की माँ बन गयी थी?

3 Answers
703 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 20, 2019

अब तक हमने छोटे परदे की बहुत सारी गॉसिप्स के बारें में सुना है की किसने किसका दिलो तोडा और कौन किसका हो लिया लेकिन आज हम आपको छोटे परदे की उस कातिल अदा के बारें में बताने जा रहे है की कौन सी टीवी एक्ट्रेस 17 साल की उम्र में ही दो बच्चों की माँ बन गयी थी |


Article image

जी हाँ आज हम बात करने जा रहे है छोटे पर्दे की कोमौलिका यानी कि उर्वशी ढोलकिया जो अब नच बलिए में एंट्री कर चुकी हैं, और अब वह हमें अपने डांस मूव दिखती हुई नजर आएँगी | वह इस शो पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव के साथ डांस करती हुई दिखाई देंगी | 19 जुलाई के खास एपिसोड में शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने खुद सभी जोड़ियों को सबसे मिलवाया तभी इस दौरान जब उर्वशी स्टेज पर आईं तो एक अलग ही बात थी क्योंकि ऐसा इसलिए क्योंकि वह छोटे पर्दे की पुरानी खिलाड़ी हैं और काफी दिन बाद स्क्रीन पर उन्होनें वापसी की है |


'नच बलिए' में अपने इंट्रो के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 साल की उम्र में वह दो जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर की मां बनीं | बेटे पैदा करने के बाद 18 साल की उम्र से वह अकेले उन्हें पाल रही हैं इतना ही नहीं बल्कि उर्वशी के बेटे भी अपनी मां की तारीफ करते हुए नजर आये और उन्होंने कहा, 'मां दोबारा शादी कर सकती थीं, लेकिन उनके लिए परिवार सबसे पहले था | इसलिए उन्होंने कभी इस बारे में नहीं सोचा |

Article image courtesy-Pinkvilla


बच्चों की ऐसी बातें सुन उर्वशी भी स्टेज पर थोड़ी इमोशनल नजर आईं और इसके बाद एंट्री हुई शो पर उनके पार्टनर और एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव की | अनुज के स्टेज पर आने के बाद उर्वशी ने अपनी एक शर्त सलमान के सामने रखी और कहा मैं नहीं चाहती इस रिश्ते को शो के अलावा कोई टैग दिया जाएँ |

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 23, 2023

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया कसौटी जिंदगी सीरियल मे कोमोलिका मजूमदार का रोल निभा रही थी , उर्वशी ढोलकिया की शादी 16साल की उम्र हुयी थी और उर्वशी ढोलकिया 17वर्ष की उम्र मे उन्होंने दो जुड़वा बच्चो क़ो जन्म दिया है, अपने एक बच्चे का नाम सागर और दूसरे बच्चे का नाम क्षितिज रखी थी, इसी दौरान वह टीवी सीरियल मे काम भी करती थी और बच्चो की देख भाल भी करती थी।


.Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 24, 2023

बात चाहे छोटे पर्दे वालों की हो या बड़े पर्दे बालों की जिनमें से ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो छोटी उम्र में ही मां बन चुकी है आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो 17 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बन चुकी हैं जी हां हम उस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं जो सीरियल कसौटी जिंदगी की जिसमें कोमोलिका का रोल निभाने वाली उर्वशी ढोल किया जिन्होंने 16 वर्ष में शादी कर ली थी और 17 वर्ष की आयु में उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया था।Article image

0 Comments