आईपीएल (IPL)2022 मे दो नई टीमें शामिल होने वाली है, लेकिन यह दो नई टीम कौन सी होंगी इसका किसी क़ो अंदाजा नहीं है कि यह नई टीमें कौन सी होंगी, इन टीमों का मालिक कौन होगा इन सब बातो से लोग अनजान है। तो आईये यहाँ पर बताने जा रहे है कि आईपीएल (IPL)2022 की तैयारी शुरू कर दी गई है, इसमें आईपीएल 2022 मे दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमें शामिल होने वाली है, अब आईपीएल (IPL)2022 मे 8 टीमें नहीं बल्कि कुल मिलाकर 10टीमें खेलेगी।
इसे भी पढ़ें:- आईपीएल 2022 में क्या होगी धोनी की भूमिका ?
