मेघालय में मावल्यान्नॉग नाम का गांव है और इस गांव को लोग भगवान का बगीचा नाम से भी जानते है|इस गांव की कुल आबादी ९५ परिवारों की है और इस गांव के सभी लोग पढ़े लिखे है| इस गांव को २००३ से २००५ तक भारत और एशिया का स्वच्छ गांव बना है|