बालों को बढ़ाने के लिए उन्हें कौन से विट...

| Updated on December 13, 2022 | Health-beauty

बालों को बढ़ाने के लिए उन्हें कौन से विटामिन देने चाहिए ?

4 Answers
483 views

@hinakhana2310 | Posted on February 26, 2019

हर लड़की चाहती है की उसके बाल लंबे, घने और काले हो, लेकिन समय - समय पर बालों की सही देखभाल न होने के कारण वक़्त से पहले बाल झड़ने लगते है और बालों की ग्रोथ रुक जाती है, और ज्यादातर लोग यह नहीं जानते की बालों को कुछ विटामिन की जरुरत होती है जिससे बाल सही तरीके से बढ़ पाएं | इसलिए आज मैं आपको उन विटामिन के बारें में बताउंगी जो बालो को बढ़ने में मदद करते है |


Article image

(courtesy -YouTube )

1- विटामिन ए -
जो लोग हमेशा के लिए अपने बालों की सुंदरता बरकरार रखना चाहते है उनके लिए विटामिन ए प्रमुख तत्व माना जाता है, विटामिन ए की कमी से बाल झड़ने लगते है और बेजान दिखने लगते है |

Article image (courtesy -Holistic Kenko )

2- बी कॉम्प्लेक्स -
बी कॉम्प्लेक्स की कमी से समय से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं और कमजोर होकर गिरने लगते हैं। अगर शरीर में बी कॉम्प्लेक्स की कमी को पूरा कर दिया जाएँ तो बाल वापस काले व मजबूत होने लगते हैं।

Article image (courtesy -saveourbones )

3- विटामिन सी -
कई लोग अपने बालों में रूखापन होने से परेशान रहते है। जिससे सिर की त्वचा पर सूखी पपड़ी जम जाती है, और वक़्त से पहले बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है , ऐसे लोगों के शरीर में विटामिन सी की कमी होती है |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 9, 2022

हर एक लड़की और महिला की ख्वाइश होती है कि उसके बाल लंबे घने और काले हो अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं फिर भी उनके बाल लंबे और घने नहीं होते हैं ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप अपने आहार में कौन-कौन से विटामिंस को शामिल कर सकती हैं जिससे आपके बाल लंबे और घने बन जाएंगे।

विटामिन ए :-

यदि आप अपने बालों को लंबे और घने बनाना चाहती है तो आप अपने आहार में विटामिन ए वाले पोषक तत्वों को शामिल कर सकती हैं जिससे आपके बाल मजबूत हो जाएंगे। इसके लिए आपको शकरकंद, अंडा, दूध,गाजर, कद्दू इन सभी चीजों का सेवन करना होगा। इसके अलावा आप अपने आहार में विटामिन बी, और विटामिन बी को शामिल कर सकते हैं।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022

दोस्तों जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता होती है उसी प्रकार वालों को रखने के लिए विटामिंस की आवश्यकता होती है यूपी में बालों को बढ़ाने के लिए कौन से विटामिन देने चाहिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे लड़कियों की पर्सनैलिटी को निखारने के लिए बाल अहम भूमिका निभाते हैं बालों को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ए महत्वपूर्ण होता है और विटामिन ए की तरह भी विटामिन बी और सी बालों के ग्रोथ के लिए आवश्यक माने जाते हैं जब बालों में विटामिन की कमी होती है तो बाल कमजोर हो जाते हैं तो टूटने लगते हैं

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 12, 2022

चलिए जानते हैं कि घने लंबे बाल पाने के लिए कौन से विटामिन जरूरी होते हैं।

  • बालों को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन ई और विटामिन c की जरूरत होती है। व्यक्ति को लंबे और घनेेेेेेेेेेेेे बालों को पाने के लिए प्रोटीन ,कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसेेेेेेेेेेेेेेेेेेे तत्वों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। जैसे - दूध, अंडा, गाजर, आंवला, ड्राई फ्रूट, फ्रूट आदि।व्यक्ति को अपने बाल मजबूत और घना बनाने के लिए एक अच्छे तेल का उपयोग करना चाहिए। जैसे नारियल तेल, ऑलिव आयल, बादाम का तेल, तिल का तेल, प्याज का तेल आदि।Article image
0 Comments