किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की कौ...

A

| Updated on August 27, 2019 | Education

किसी भी शुभ काम से पहले गणेश भगवान की कौन सी वंदना की जाती है ?

1 Answers
1,265 views
K

@komalverma6596 | Posted on August 27, 2019

किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश वंदना की जाती है, क्योंकि गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है | गणेश वंदना के माध्यम से गणेश जी का ध्यान , स्मरण , जप और आराधना की जाती है। इससे विघ्नों का नाश होता है तथा कामनाओं की पूर्ती होती है। गणेश जी को विघ्नहर्ता , और रिद्धि सिद्धि का स्वामी भी कहते है।



Article imagecourtesy-www.jagran.com



गणेश वंदना
हम प्रथम मनावें आपको …..
विघ्न को हरने वाले , पूरण सब करने वाले
हम प्रथम मनावें आपको , हे मूषक वाहन वाले

विघ्न को हरने वाले , पूरण सब करने वाले
हे रिद्धि सिद्धि के दाता , हे सबके भाग्य विधाता
जो दर पे तेरे आता मनचाहा फल वो पाता
हे सब सुख देने वाले दुःखों को हरने वाले

हम प्रथम मनावें आपको , हे मूषक वाहन वाले
हे गौरी सुता के गणेश लाडले ,शंकर गोदी बिठाए
माता – पिता की करके प्रदक्षिणा ,प्रथम पूज्य कहलाएं
हे लम्बोदर ,गणनायक ,गणेशा हे एक दंत वाले
हम प्रथम मनावें आपको ,हे मूषक वाहन वाले

हो गयी सब कीर्तन की तैयारी अब बस तुमको आना है
आस पूरी अब कर आओ ,हे भक्तों के रखवाले
हम प्रथम मनावें आपको , हे मूषक वाहन वाले


0 Comments