मकर राशि, कुम्भ राशि, तुला राशि तथा मीन राशि की महिलाएं शांत स्वाभाव की होती है, यें महिलाएं अपने घर क़ो जोड़े रखती है। साथ ही इन राशि की महिलाओ के कारण घर मे सुख, समृद्धि तथा शांति बनी रहती है। यदि इन चार राशि वाली महिलाओ के कदम किसी के घर मे पड़ते है तो उनके यहाँ किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है, उनके घर मे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
यह भी पढ़े- काला कुत्ता किस तरह से हमारी किस्मत को बदल देता है?

