मेरी नजरों में जो भी इंसान चाहें वह महिला हो या पुरुष अगर हमारी गलतियों को सुधार रहा है, हमे शिक्षा देकर,मार्गदर्शन देकर हमें जीने के काबिल बना रहा है, तो वह ही बेहतर शिक्षक साबित होगा और वैसे भी शिक्षा पर सभी का अधिकार है और कहा भी गया है की ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर हम ज्ञानी है,तो हमें चाहिए की हम ज्यादा से ज्यादा शिक्षक, लेखक बनकर समाज को मार्गदर्शन दे
:कुमार किशन कीर्ति,कथाकार




