90 -s के दशक की कामयाब अभिनेत्रियां कौन ...

| Updated on February 21, 2019 | Entertainment

90 -s के दशक की कामयाब अभिनेत्रियां कौन हैं ?

2 Answers
635 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on February 21, 2019

बॉलीवुड में स्टारडम पाना और खुद की चमक को बरकरार रखना आसान बात नहीं है | फिल्मी दुनिया का सफर कुछ ऐसा ही होता है कि कब आप अर्श पर चमक रहे है और कब आप फ़र्श पर गिर पड़ें पता ही नहीं चल पाता है, और इस बात का सबसे अच्छा उदहारण 90 के दशक अभिनेत्रियों को माना जाता है |
यह है 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्रियां जिन्होनें अपने दम पर कामयाबी का मुकामबनाया
Article image (courtesy -pinterest )

- ममता कुलकर्णी
साल 1993 में वक्त हमारा है फिल्म से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली ममता कुलकर्णी एक ऐसा नाम है जिन्होंने बहुत कम समय में कामयाबी की सही परिभाषा को समझ लिया | ममता कुलकर्णी ने क्रांतिवीर , करन अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों से अपने फ़िल्मी करियर में एक नया मुकाम हासिल किया | लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही विवादों में बनी रहती तरही और अचानक से वह बॉलीवुड से गायब हो गयी |

Article image (courtesy -Dainik Bhaskar )

- सोमी अली
अगर 90 के दशक की कामयाब एक्‍ट्रेस में सोमी अली का नाम ना लिया जाएँ तो यह लिस्ट अधूरी ही लगती है। हमेशा से सोमी अली का नाम सलमान के साथ भी उनकी प्रेमिका के रूप में जोड़ा गया। इन्होने संजय दत्त, सुनील शेट्टी, सैफ जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में की है ।

Article image
(courtesy -filmyworldz )

- मीनाक्षी सेशाद्री
मीनाक्षी सेशाद्री उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने शादी के बाद अपने अभिनय करियर से संन्यास ले लिया | इन्होंने 80 के दशक के लगभग सभी बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया है । मीनाक्षी सेशाद्री की पहली फिल्म में भी जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे का नाम शामिल होता है | मीनाक्षी सेशाद्री की पहली फिल्म में उनके अपोजिट जैकी श्रॉफ थे |

0 Comments
A

arif seo

@arifseo7364 | Posted on March 1, 2019

सोमी अली बेस्ट थी आपके टाइम के
0 Comments