केबीसी 11 का पहला करोड़पति कौन बना?

C

| Updated on September 13, 2019 | Education

केबीसी 11 का पहला करोड़पति कौन बना?

3 Answers
1,147 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on September 13, 2019

अगर छोटे पर्दें के रियलिटी शोज़ की बात करें तो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न को उसका पहले करोड़पति मिल चुका है जी हाँ हम बात कर रहे है बिहार के रहने वाले सनोज जहानाबाद के बारें में जिन्होनें अपने जीवन के सारे अनुभव और कड़ी मेहनत के इस्तेमाल से खुद को बुलंदियों पर पहुंचाया और करोड़पति की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाया |


Article image(इमेज-PeepingMoon)


आपको बता दें की कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में अब तक दो कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे मगर बाज़ी सनोज जहानाबाद ने मारी | सनोज राज के करोड़पति बनने का एपिसोड जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है और इस एपिसोड की पहली झलक सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए जारी की |


शो के दौरान सनोज जहानाबाद इस बात का भी ज़िक्र करते है की वह आईएएस बनना चाहतें है | सनोज के एक करोड़ रूपए जीतने के बाद जब उनसे पूछा गया की वह कैसा महसूस कर रहे है तो सनोज ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है. अपने भविष्य के सपनों के बारे में उन्होंने बताया कि मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं |


सनोज राज का सफर 1 करोड़ पर ही नहीं रुकता है, वो 7 करोड़ का सवाल भी खेलने वाले है, और कौन बनेगा करोड़पति में इस बार 16 सवालों का खेल है और जीतने की रकम 7 करोड़ रुपये है अब देखना वाकई रोमांचक होगा कि सरोज 7 करोड़ का सवाल जीत पाते हैं या नहीं |




0 Comments
S

@shashikumar9252 | Posted on October 22, 2019

सनोज राज
0 Comments
S

@sreemoyeegupta1026 | Posted on January 16, 2020

Kaun Bnega Crorepati 11: बिहार के सनोज राज 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के पहले करोड़पति बन गए हैं। पूरा बिहार आज उनपर गर्व रहा है। जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज(Sanoj Raj) सोनी टेलीविजन चैनल (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सीजन-11 में एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनोज राज चोटी के प्रश्न का सही जवाब देकर 7 करोड़ रुपये जीत पाते हैं या नहीं?
0 Comments