चंकी पांडेय के बाद कौन हो सकता है दूसरा ...

B

| Updated on July 22, 2019 | News-Current-Topics

चंकी पांडेय के बाद कौन हो सकता है दूसरा शख्स बिग बॉस 13 के घर का मेहमान?

1 Answers
691 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 22, 2019

सभी दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है की कब बिग बॉस आएगा और वह अपने चहिते कलाकार को शो में देखेंगे सलमान खान के विवादित टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 13 को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है और एक के बाद एक कंटेस्टेंट आने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

जानें - कौन है बिग बॉस का 13 पहला कंटेस्टेंट?

 

 

 
 
आए दिन आजकल इस टीवी शो से जुड़ने वाले सेलिब्रिटिज के नाम सामने आ रहे हैं और ये खासा उत्साह पैदा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही हमने जानकारी दी थी कि इस टीवी शो में पहले पक्के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले सेलिब्रिटी का नाम सामने आ चुका है और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडेय है | लेकिन अब इसके साथ दूसरी खबर भी आ रही है की इस शो का दूसरा कंटेस्टेंट भी फाइनल किया जा चुका है हालांकि अभी तक किसी भी बात को ऑफिशियली किसी की तरह से नहीं कहा गया है |
 
चंकी पांडे की एंट्री होने पर वो फैंस बहुत खुश हुए थे जो इस बॉलीवुड स्टार के सेंस ऑफ ह्यूमर से अच्छे से परिचित है। अब इस लिस्ट में दूसरा नाम भी जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में एंट्री करने वाला दूसरा चेहरा है टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ टीवी सीरियल बालिका वधू में शिव के किरदार में दर्शकों के फेवरेट बन चुके थे। सिद्धार्थ शुक्ला इस टीवी शो में आनंदी के दूसरे पति के रुप में दिखे थे। वो टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है।
 
 
Article imagecourtesy-TellyChakkar
 
इस टीवी शो के बाद सिद्धार्थ एक और सीरियल में दिखाई दिए थे। ये टीवी शो था दिल से दिल तक। इसमें भी फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था। लेकिन इसके बाद टीवी स्टार को अचानक ये सीरियल छोड़ना पड़ा। इसकी वजह रहा उनका टीवी शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर से विवाद। लेकिन अब उनके फैंस बहुत ही जल्दी उनको बिग बॉस के तेहरवें सीजन में देख सकते है |
 
 
 

 

0 Comments