रियलिटी शो बिग बॉस 13 में कौन - कौन आ स...

R

| Updated on May 29, 2019 | Entertainment

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में कौन - कौन आ सकता है?

2 Answers
1,275 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 29, 2019

बिग बॉस की लगातार गिरती हुई टीआरपी को देखते हुए इस बार बिग बॉस में आपको कई जानी-मानी हस्तियां एक साथ कतार में लगी हुई दिख सकती हैं| जरीन खान एक बार फिर बिग बॉस मे आ सकती है, वहीं दूसरी तरफ टीवी की हिट जोड़ी जय भानुशाली और माही विज भी शो पर टीआरपी का तड़का मार सकते हैं. जय और माही जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह शो के लिए इंकार कर सकते हैं. इन लोगों के अलावा जाने-माने टीवी शो 'बेहद' की एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
 
वहीं एशिया की सबसे आकर्षित अभिनेत्री का खिताब हासिल कर चुकीं अभिनेत्री निया शर्मा को भी बिग बॅास का प्रस्ताव मिल चुका है. टीवी की अभिनेत्री अंचित कौर को भी ऑफर मिल चुका है. 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग यानी शीजेन खान सुर्खियों में बनी हुई है इन सबके अलावा अभिनेत्री एवलिन शर्मा, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया और अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी भी कतार में लगे हुए हैं.लेकिन अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है.
 

Bigg Boss 13 Most Expensive Contestants | bigg boss 13 most expensive  contestants | HerZindagi

 

 

0 Comments
P

@poojamishra3572 | Posted on May 30, 2019

एक बार फिर से भारतदेश का सबसे बड़ा controversial और पॉपुलररियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसे लेकर मेकर्स बड़ी ज़ोरो शोरो से तैयारियों में लगें हुए है |हाँ बीच में ऐसी खबरें आ रही थी की इस सीजन को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे लेकिन अब officially announce हो चुका है की सीजन 13 में सलमान खान ही अपनी होस्टिंग से तड़का लगाएंगे |

 

Bigg boss 13 repeat telecast latest news-एक बार फिर टीवी पर टेलिकास्ट होगा 'बिग  बॉस 13', कोरोना वायरस है वजह ! - India TV Hindi

 

 

खैर दोस्तों इस सीजन की सबसे अलग बात यह है कि लास्ट सीजन में शो को बिलकुल भी TRP नहीं मिली थी जिसकी वजह से शो के मेकर्स ने ये डिसिशन लिया है कि इस साल commoners की entry नहीं होने वाली है इस साल आपको सिर्फ सेलिब्रिटीज ही सेलिब्रिटीज शो में नजर आएंगे इसके साथ ही एक चौकाने वाली बात ये है की इस बार बिग बॉस का सेट लोनावला में नहीं बल्कि मुंबई में लगाया जायेगा जहाँ बिग बॉस मराठी की शूटिंग होती है |
 
 
 
 
इससे पहले की आप कुछ और सोचे की क्या क्या नया होने वाला है हम आपको बता दें की इस सीजन में आपको कौन कौन सा सेलिब्रिटी नजर आ सकता है |
 
Tv actresses black deep neck outfits Jennifer Winget hina khan Palak Tiwari  Shraddha Arya Nia Sharma | ब्लैक डीप नेक आउटफिट में टीवी की इन हसीनाओं ने  छेड़े दिल के तार, चाहने
 
- छोटे परदे की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस निआ शर्मा एंड जेनिफर विंगेट
 
Evelyn Sharma Birthday: एवलिन शर्मा आज मना रही हैं 36वां जन्मदिन, पति ने  कुछ इस अंदाज में किया था प्रपोज, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प कुछ बातें | Evelyn  Sharma ...
 
- ये जवानी है दीवानी फिल्म से फेम पानी वाली एवलिन शर्मा
 
अपने गीत गजलों से, उसे पैगाम करता हूं...', तरंग उत्सव में कवि कुमार विश्वास  की प्रस्तुति पर झूमे युवा | Firozabad News | Newstrack Hindi News | |  Firozabad: 'अपने गीत ...
 
- मशहूर कवी कुमार विश्वास भी आ सकते है नजर
 
राघव जुयाल: डांस शो में छाया देहरादून का लड़का, स्लो मोशन से हुआ हिट, अब  सलमान के साथ दिखेगा - raghav juyal inspiring story from Dance India Dance  to Kisi Ka bhai
 
- इस साल आपको शो इन हॉट अदाओं के अलावा डांस का तड़का भी देखने को मिल सकता है जी हाँ हम बात कर रहे है राघव जुयाल की जिन्होंने डांस प्लस डांस से सबका दिल जीत लिया था |
 
Love Story : अपशकुन माने जाने वाले हर्ष लिंबाचिया को भारती सिंह ने बनाया  अपना लक्की चार्म, बेहद निराली है इनकी लव स्टोरी | love story harsh  limbachiyaa was ...
 
 
- इतना ही नहीं बल्कि डांस के अलावा कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बचिया भी आपको बिग बॉस के घर में नजर आ सकते है हाल की ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्हें approach किया जा रहा हो इससे पहले भी ऐसी खबरें थी कि वो और भारती और हर्ष बिग बॉस में नजर आने वाले है |
 
Bigg Boss 9: Of couples, exes, break-ups and double trouble - The Economic  Times
 
इसी के साथ अब देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा की बिग बॉस के तेहरवे सीजन में कौन बनेगा कंट्रोवर्सी का हिस्सा और घरवालों को कौन बनाएगा अपनी इमोशनल अदाओं का शिकार, या हो सकता है इस सीजन में किसी की किचन तकनीक शिप शिंदे की तरह काम आ जाये और वो सीधा बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर लें |




0 Comments