बिग बॉस की लगातार गिरती हुई टीआरपी को देखते हुए इस बार बिग बॉस में आपको कई जानी-मानी हस्तियां एक साथ कतार में लगी हुई दिख सकती हैं| जरीन खान एक बार फिर बिग बॉस मे आ सकती है, वहीं दूसरी तरफ टीवी की हिट जोड़ी जय भानुशाली और माही विज भी शो पर टीआरपी का तड़का मार सकते हैं. जय और माही जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह शो के लिए इंकार कर सकते हैं. इन लोगों के अलावा जाने-माने टीवी शो 'बेहद' की एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
वहीं एशिया की सबसे आकर्षित अभिनेत्री का खिताब हासिल कर चुकीं अभिनेत्री निया शर्मा को भी बिग बॅास का प्रस्ताव मिल चुका है. टीवी की अभिनेत्री अंचित कौर को भी ऑफर मिल चुका है. 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग यानी शीजेन खान सुर्खियों में बनी हुई है इन सबके अलावा अभिनेत्री एवलिन शर्मा, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया और अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी भी कतार में लगे हुए हैं.लेकिन अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है.





