दिल्ली सल्तनत पर खिलजी वंश की स्थापना जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के द्वारा की गई थी। जलालुद्दीन फिरोज खिलजी एक बुजुर्ग शासक थे। दिल्ली सल्तनत से गुलाम वंश को हटाने में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की अहम भूमिका थी। इन्होंने ही गुलाम वंश के अंतिम शासक क्यूमर्स को मारा। जलालुद्दीन फिरोज खिलजी अपने दरबार में सभी दरबारियों को अहमियत देते थे। और सभी की मंजूरी होने पर ही सटीक फैसला लेते थे
