Others

किसने पूरी तरह से आपकी नज़रो मैं अपना सम्...

image

| Updated on July 8, 2023 | others

किसने पूरी तरह से आपकी नज़रो मैं अपना सम्मान खो दिया है? क्यों?

2 Answers
497 views
S

@sumansingh9146 | Posted on September 21, 2021

देश मे दिन -प्रतिदिन अपराध, चोरी, हत्या बलात्कार जैसे मामले समने आ रहे है। इन 2 सालो मे कोरोना महामारी के आने के कारण लॉकडाउन लगने के वजह से हर एक चीज महंगा हो गया है, और कोरोना कारण बहुत लोग बेरोजगार बैठे हुए है,नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है। नौकरी ना मिलने के कारण लोग परेशान हो कर खुद ही आत्महत्या करने मे मजबूर हो गये है। और कुछ लोग बेरोजगार होने कारण उनके घरो मे 2वक़्त रोटी नसीब नहीं होती और वह चोरी करने मे विवश हो जाते है। लेकिन चोरी करना गलत है जरूरी नही है कि आप सरकरी नौकरी ही करे तभी जॉब कहलाएगी चोरी करने से अच्छा कि आप छोटा -मोटा काम करके अपने परिवार वालो का पेट पल सकते है।

साथ ही कुछ लोग चोरी के अलावा दारू गांजा पीते है, जिसकी वजह से वह अपने बीवी बच्चो को मरते है। घर मे चोरी करते है नशे मे आकर कही भी गिरते पड़ते रहते है काम धंधा नहीं करते जो घर मे पैसा रहता है उसको ले जाकर सब दारू मे खत्म कर देते है जिस किसी को भी ये सब की लत लग जाती उसकी ज़िन्दगी नरक बन जाती है साथ ही अपने घर वालो जीवन नष्ट करके रख देते है। साथ जो व्यक्ति नशा करते है उनको इतना भी याद नहीं रहता है उन्होंने नशे की हालत मे किसको मारा पीटा यहाँ तक नशे की हालत मे लड़कियो लेडीज के साथ बलात्कार जैसे घटिया काम करने पर विवश हो जाते है, एक बार इन गन्दे काम करने की आदत लग गई तो हर एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनना शुरू कर देते है ऐसे मे पुलिस हमारे साथ बहुत ही बेहरामी से पेश आती है और पुरे मामले की जाँच -पड़ताल करती है अगर उसमे बलत्कार केसो मे बहुत ही कड़ी सजा मिलती है अगर मुजरिम पुलिस के हाथ लग गया तो कोट तक बात जाती और वहां जर्ज द्वारा जो भी फैसला किया जाता है वही मुताबिक बलात्कारी को उम्र कैद और फांसी की सजा दी जाती है। आप ऐसा कोई गलत अपराध ना करे ताकि आपको दुनिया वालो के समने शर्मिंदा होना पड़े और अपने माता -पीता को भी समाज, रिश्तेदारों के सामने किसी तरह की कोई शर्मिंदगी महसूस ना हो इन बातो का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। बच्चे अपने माता पिता नज़रो अपना सम्मान खो देते हैं साथ ही समाज और दुनिया वालो के समाने भी पूरी तरह से अपना सम्मान खो देते हैं।Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 8, 2023

ऐसे व्यक्ति भी होते है जो शराब, सिगरेट पीते है जिसके कारण उन्हे कुछ होश नहीं रहता है, घर आकर अपनी बीवी बच्चों क़ो मारते पिटाते, गली देते है जिसके कारण वह समाज वालो की नज़रो मे अपना मान, सम्मान सब कुछ खो देते है। शराब पीने वालो क़ो होश नहीं रहता है कि नशे मे किसको गली दे रहे है, किसी के साथ मार पिट कर रहे है उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता है, बल्कि ऐसे व्यक्तियों की समाज मे कोई इज़्ज़त नहीं करता है।Article image

0 Comments