टेलीग्राफ का आविष्कार किसने किया था? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

chhavi tyagi

digital marketer | Posted on | Science-Technology


टेलीग्राफ का आविष्कार किसने किया था?


0
0




digital marketer | Posted on


वैसे तो वर्तमान समय में काफी कुछ बदल चुका है इसीलिए आज के समय को मॉडर्न युग कहा जाता है ऐसे में टेलीग्राफ का आविष्कार किसने किया ये वाकई एक सरहानीय सवाल है, क्योंकि वर्तमान में यह सभी चीज़ें लुप्त हो गयी है|
Letsdiskuss


इस बात को तो हम सभी जानते है के आज से पहले सन्देश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए ढ़ोल बजाये जाते थे या कबूतर का सहारा लिया जाता था | मगर लेकिन टेलीग्राफ के आविष्कार ने इस तकनीक में बदलाव किया और दूर सन्देश भेजने के लिए टेलीग्राफ का इस्तेमाल किया जाने लगा |
टेलीग्राफ एक यूनानी शब्द है जिसका अर्थ होता है- दूर से लिखना। आजकल विद्युत द्वारा सन्देश भेजने की एक तकनीक को तार प्रणाली कहा जाता है और इस तरह सन्देश भेजने को तार करना (टेलीग्राम) कहा जाता है। इस महान यंत्र का आविष्कार अमेरिकी के जाने माने विश्व विख्यात वैज्ञानिक सैमुअल एफ. बी. मोर्स ने किया था जिन्होंने 1844 में वाशिंगटन और बाल्टीमोर के बीच तार द्वारा ख़बरें भेजकर इसका सार्वजिक प्रदर्शन किया था हुए यह साल 1844 के सबसे बड़े बदलावों में से एक था जिसे पूरे विश्व में सराहा गया |
वर्तमान में भले ही टेलीग्राफ की जगह टेलीफोन, फैक्स मशीन और इंटरनेट ने ले ली है लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि टेलीग्राफ अपने दौर की एक बहुत महत्वपूर्ण खोज रही है।



0
0

@letsuser | Posted on


यद्यपि रोनाल्ड ने तार से खबरें भेजना संभव कर दिखाया, किन्तु आजकल के तारयंत्र के आविष्कार का अधिकाश श्रेय अमरीकी वैज्ञानिक, सैमुएल एफ॰ बी॰ मॉर्स, को है, जिन्होने सन्‌ 1844 में वाशिंगटन और बॉल्टिमोर के बीच तार द्वारा खबरें भेजकर इसका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन किया।




0
0