केंचुआ को किसान का दोस्त कहते है, केंचुआ को किसान को मित्र इसलिए कहते है क्योंकि वह किसानो के खेत मे मिट्टी के निचे घर बनाकर रखते है पर मिट्टी खोद खोदकर मिट्टी को फुसफुंसी बना देते है जिस कारण से मिट्टी उपजाऊ हो जाती है और किसान ज़ब बीज बोते है तो उनकी फ़सल की पैदावार अच्छी होती है और उन्हें खेती मे मुनाफा होता है जिस वजह से किसान केंचुआ को अपना दोस्त मानते है।
किसान का दोस्त किसे कहते हैं?
@binnukushwaha6087 | Posted on October 17, 2022
@setukushwaha4049 | Posted on October 17, 2022
केंचुआ कों किसान का सच्चा मित्र या फिर दोस्त कहते है। क्योकि केंचुआ किसान की खेती करने मे बहुत मदद करता है इसलिए लोग केंचुआ कों किसान दोस्त कहते है। केंचुआ मिट्टी खाता है और मिट्टी कों खोदकर मिट्टी के अंदर घर बनाकर रहता है खेतो मे मिट्टी कों खोदकर मिट्टी कों फुसफुंसी कर देता है जिस कारण से मिट्टी मुलयाम हो जाती है और फिर किसान गेहूं, धान बीज बोते है जिससे उनकी फ़सल की पैदावार अच्छी होती है।
क्या आप जानते हैं कि हमारे किसानों का मित्र कौन होता है बहुत से लोग इसका उत्तर नहीं जानते हैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि किसान का दोस्त केंचुआ होता है जिसे हम अंग्रेजी में अर्थवर्म कहते हैं। जी हां दोस्तों केचुआ ही किसान का सच्चा मित्र होता है। क्योंकि यह किसानों की मिट्टी में रहता है और मिट्टी के अंदर जाकर किसान के मिट्टी को पैदावार बनाता है जिस वजह से किसान का गेहूं, चावल, जौ आदि चीजों की अच्छी पैदावार होती है। तथा किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकता है इन्हीं की वजह से।