यहाँ पर बहुत ही अच्छा सवाल किया गया है कि बांग्ला साहित्य के महान कवि किसे कहा जाता है? तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है कि बांग्ला साहित्य के महान कवि कवि बंकिम चंद्र चटर्जी जी हैं। रविंद्र नाथ टैगोर और काजी नज़रुल इस्लाम 20वीं सदी में बंगाल के सबसे प्रमुख कवियों के रूप में उभर कर सबके सामने आए हैं। टैगोर को भारत के राष्ट्रगान जन गण मन और बांग्लादेश के अमर सोनार बांग्ला दोनों को प्रमुख कवियों के रूप में जाना जाता है।

