Entertainment / Lifestyle

दीपिका कक्कड़ का पहला पति कौन है?

S

| Updated on December 28, 2023 | entertainment

दीपिका कक्कड़ का पहला पति कौन है?

1 Answers
414 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 27, 2023

क्या आपको मालूम है कि दीपिका कक्कड़ का पहला पति कौन है शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं लेकिन इससे पहले जानते हैं कि आखिर दीपिका कक्कड़ कौन है। इसके बाद बात करते हैं कि दीपिका कक्कड़ के पहले पति कौन है।

दीपिका कक्कड़ का परिचय :-

दीपिका कक्कड़ एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दीपिका ने कई सारे सीरियल्स में काम किया है। और दीपिका कक्कड़ के फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। दीपिका कक्कड़ ने एक्ट्रेस एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है।

मैं आपको बताऊंगी कि दीपिका कक्कड़ के पहले पति का नाम क्या था :-

दीपिका कक्कड़ के पहले पति का नाम रौनक सैमसन था। दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एविएशन लाइन में काम किया था। तब दीपिका एक एयर होस्टेस थी। और इसी दौरान दीपिका कक्कड़ जी को रौनक सैमसन से प्यार हुआ था। रौनक सैमसन एक पायलट है। मीडिया रिपोर्ट के जरिए बताया जाता है कि दोनों 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011में शादी कर ली थी। और उनकी मैरिड लाइफ ज्यादा दिन तक नहीं चली। और फिर दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया।

चलिए जानते हैं कि दीपिका और रौनक अलग क्यों हुए थे:-

मीडिया रिपोर्टर्स की माने तो दीपिका कक्कड़ और उनके पति रौनक सैमसंग इसलिए अलग हुए थे क्योंकि यह एक अबूसिव रिलेशनशिप था । इसके अलावा अन्य रिपोर्टर्स बताते हैं कि शोएब से बढ़ती नजदीकीयां उनके तलाक की एक वजह थी।

वर्तमान समय में मां बन चुकी है दीपिका कक्कड़ ।इस प्रकार मैंने आपको दीपिका कक्कड़ से जुड़ी समस्त जानकारी दे दी है।

Letsdiskuss

0 Comments