| Updated on September 1, 2023 | Astrology
स्कंद भगवान कौन है जिनके नाम से मनाया जाता है पांचवा नवरात्रा ?
@pam.gauravamishra2210 | Posted on April 8, 2019
@komalverma6596 | Posted on May 17, 2019
नवरात्रो के हर दिन हर माता के नाम होते है | आज पांचवा नवरात्रा है | और आज का नवरात्रा स्कन्द माता के रूप मे मनाया जाता है | चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है | मान्यता है कि यह माता भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं |
आप जाना चाहते हैं की स्कंद भगवान कौन है और जिनके नाम से मनाया जाता है पांचवा नवरात्र आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं की नवरात्रि की 9 दिन में माता के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा की जाती है उन्हें में से माता का एक रूप है स्कंद माता नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा की जाती है स्कंदमाता भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ति करने वाली माता कहलाते हैं, भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के पुत्र कार्तिकेय को भगवान स्कंद के नाम से भी जाना जाता है।
