Anonymous
students | Posted on | others
Blogger | Posted on
वैसे तो यह तुलना सर्वथा अनुचित है पर फिर भी जब तुलना हो ही रही है तो जाहिर सी बात है की एक आईएएस अधिकारी मुकेश अंबानी की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है। वो न सिर्फ राज्यका प्रतिनिधि है पर सरकार का भी प्रतिनिधि है और भले ही मुकेश अंबानी काफी पैसे वाले है और एक कंपनी के समूह का प्रतिनिधित्व करते है पर कानून की नजर में वो भी एक आम आदमी ही है। वैसे अन्य नजरिये से देखा जाए तो यह महाशय काफी सारे जना प्रतिनिधि के ऊपर अपना आधिपत्य रख सकते है पर कानून ऐसा नहीं कर सकते।
सौजन्य: टॉप न्यूज़
0 Comment