बाहुबली फिल्म के बारे में आप किसी से भी पूछ लो आपको उस फिल्म के बारे में अच्छा ही सुनने मिलेगा | क्योकि इस फिल्म ने जितने पैसे कमाय है उससे कही ज्यादा इस फिल्म ने अपने फेन्स बनाए है | प्रभास और अनुष्का की यह फिल्म एक यादगार बन गए है | ये फिल्म में दोनों का अभिनय देखते ही बनता है |
‘बाहुबली’ फेम प्रभास आजकल लोगों के लिए एक आइकॉन बन गए हैं | उनकी फैन फॉलोइंग का तो जवाब ही नहीं | जितनी वो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, उतना ही अपनी शादी की खबरों को लेकर भी है | कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि वो अपनी फिल्म बाहुबली की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी से शादी करने वाले हैं लेकिन इस खबर को दोनों ने ही नकार दिया था लेकिन अब की खबर बड़ी ही दिलचस्प है |
प्रभास को लेकर अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो अभिनेता चिरंजीवी की भतीजी निहारिका के साथ शादी कर सकते हैं | हालांकि, चिरंजीवी ने खुद इन सब बातों को महज एक अफवाह बताया है | ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद अनुष्का और प्रभास को लेकर काफी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनीं रही | यहां तक दावा किया गया कि दोनों ने पिछले साल सितंबर में ही सगाई कर ली है |

