रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म में पाकिस्तान क...

V

| Updated on March 28, 2019 | Entertainment

रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म में पाकिस्तान के आईएसआई के अधिकारी का किरदार कौन निभा रहा है ?

1 Answers
1,050 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 20, 2019

रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म में मुख्य किरदार में जॉन अब्राहम नज़र आएंगे, और इस फिल्म के टीज़र रिलीज़ में जॉन अब्राहम अलग - अलग लुक में नज़र आये इस फिल्म को लोग रॉ के नाम से जानने लगें, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने बताया की भारत की खुफिया जांच एजेंसी " RAW " से इस फिल्म का कोई लेना देना नहीं है |


Article image(courtesy-PeepingMoonPeepingMoon)


इस फिल्म में आपको छोटे परदे की सुपरस्टर मौनी रॉय और एक बहुत एहम किरदार में जैकी श्रॉफ देखने को मिलेगें |


Article image (courtesy-PeepingMoon)



लेकिन इन दिनों जॉन अब्राहम की रोमियो अकबर वॉल्टर इसलिए चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तान के आईएसआई के अधिकारी का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर को चुना गया है |

Article image (courtesy-Hindustan Times)

इस मामले पर सिकंदर खेर का कहना है की उन्हें कभी भी फिल्मों में काम मांगने से कोई परहेज़ नहीं है, इस रोल के लिए भी वह खुद प्रोडूसर के पास गयें थे और और इस किरदार को निभाने की मांग की थी, साथ ही उन्होनें यह भी बताया की एक दिन वह फ्लाइट में फिल्म के प्रोडूसर बंटी बालिया के साथ सफर कर रहे थे तब उन्होनें इस रोल की मांग उनसे की थी |





0 Comments