कौन है शगुफ्ता अली और कैसे शगुफ्ता अली की कहानी ने सबको रुलाया? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

@letsuser | Posted on | entertainment


कौन है शगुफ्ता अली और कैसे शगुफ्ता अली की कहानी ने सबको रुलाया?


0
0




| Posted on


कौन हैं शगुफ्ता अली

शगुफ्ता अली का जन्म 7 अप्रैल 1967 को मुंबई में हुआ था. उनकी पहली फिल्म मे 1989 में उन्होंने कानून अपना था पर उन्होंने दिल लगा कर काम किया उन फिल्मो मे दिलीप कुमार, नूतन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित आदि सभी लोग शामिल होकर अपनी -अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आये हैं।उनका टेलीविज़न डेब्यू उसी साल 'दर्द' के साथ हुआ था.शगुफ्ता अली ने शुजा अली के साथ शादी रचाई थी और उनके दो बच्चे हुए एक बेटी ज़ैनब अली और दूसरा बेटा मोहम्मद अब्बास थे।शगुफ्ता उनके पिता है दिवंगत अभिनेता शाहिद बिजनौरी और वह उनकी एकलौती बेटी थी।

शगुफ्ता अली बहुत से टीवी सीरियस मे काम करते हुए नज़र आयी है, जितने भी टीवी सीरियस मे काम करते हुए बहुत ही अच्छे ही किरदार निभाते हुए नज़र आयी हैं।उन्होंने वीरा स्टार प्लस मे काम करते हुए नज़र आयी है और साथ निभाना साथियाँ मे भी उन्होंने काम करते हुयी दिखी हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मो मे भी काम करती हुयी नज़र आयी है।

डांस दीवाने3 शो मे टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली को स्पेशली बुलाया गया। और वह वहां पर आयी और सभी लोगो ने उनका दिल से स्वागत किया और शगुफ्ता अली अपने पिछले 4 साल की जुडी परेशानी के बारे मे बताया कि उनको डायबीटीज होने के कारण उनको आँखों मे भी नही दिखता और उनके पैरो मे दर्द रहता हैं जिस कारण से उन्होंने 4 सालो से मुझे कही पर कोई काम ना मिलने वजह से मेरे पास पैसे भी नहीं है और वह इमोशनल हो कर रोने लगी और माधुरी दीक्षित उनको संभालने लगी। और माधुरी दीक्षित ने कहा कि हम अपनी टीम की तरफ से आपके इलाज के लिए 5लाख रूपये का चेक दे रहे है अपनी पूरी टीम की तरफ से आपके लिए और शगुफ्ता अली जी रोने लगी और माधुरी दीक्षित ने उनको सहारा दिया।

शगुफ्ता अली ने कहा कि मुझे माधुरी दीक्षित से पहले मेरे को रोहित शेट्टी ने भी मुझे कुछ पैसे एक्ट्रेस से डोनेट करवाये थे। शगुफ्ता अली की मदद करने के बाद उन्होंने कहा कि मै तो रोहित शेट्टी से कभी मिली ही नहीं फिर भी उन्होंने ने मेरी काफ़ी मदद किया है और उन्होंने मेरी मदद किया वह बहुत ही भले और नेक इंसान हैं। क्योंकि आज की दुनिया मे कोई किसी से मिले बिना पैसे नहीं देता उन्होंने तो मेरे से आमने -समाने बिना मिले ही पैसे दिए है, भगवान हमेशा उनको खुश रखे मेरी दुआ हैं भगवान से।

मै इन 4 सालो से बीमारी की वजह से मै कुछ काम नहीं कर पा रही हु क्योंकि मेरे 2 साल मैंने कैसे अपने इलाज के खर्च के लिए अपनी गाड़ी और गहने बेच कर दवाई करवाई है और मैंने सोचा कि आगे कुछ काम करुँगी तो 2 सालो से कोरोना बीमारी के आने के कारण लांकडाउन होने कारण से मै कोई फ़िल्म और सीरियस मे काम नहीं कर पायी। जितनी बुरी लोगो कि हालत पहले लॉकडाउन लगने पर हुयी हैं मेरी उससे ज्यादा बुरी हालत इन 4 सालो से है।

डान्स दीवाने 3 मे माधुरी दीक्षित और उनकी सारी टीम ने शगुफ्ता अली की कहानी सुनकर सभी को Letsdiskussरुलाया दिया।


0
0