अपने ड्रेसिंग सेन्स से अपना मजाक बनवाने ...

M

| Updated on April 12, 2019 | Entertainment

अपने ड्रेसिंग सेन्स से अपना मजाक बनवाने वाली अभिनेत्री कौन है ?

1 Answers
658 views
K

@komalverma6596 | Posted on April 12, 2019

बॉलीवुड की बात हो और फैशन ब्लंडर ना हो ऐसा तो कभी भी मुमकिन ही नहीं है, अक्सर देखा जाता है बॉलीवुड की हर अभिनेत्री को उसके फिल्मों के किरदार से ले कर सके ड्रेसिंग सेंस तक को जज किया जाता है । लेकिन पता नहीं सब कुछ जानने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी कभी ऐसी ड्रेसेस का सहारा ले लेती है जिससे वह ब्लंडर बन जाता है और बाद में फिर दुसरे लोगों द्वारा उनका मज़ाक बनाया जाता है , आज मैं आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारें में बताउंगी जिन्होनें अपने अज़ाब - गज़ब ढंग के ड्रेसिंग सेंस से अपना मज़ाक बनवाया ।


Article image (courtesy-iDiva)


वैसे तो यह लिस्ट बहुत लम्बी है लेकिन मैं आपको केवल कुछ ही नाम बताउंगी जिन्होनें अपनी ड्रेसिंग सेन्स से अपना मजाक बनवाया -


Article image(courtesy-girlandworld)



- आलिआ भट्ट -
हमने कभी सोचा भी नहीं होगा की इस लिस्ट में पहला नाम आलिआ भट्ट का होगा, क्योंकि उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की वह अब तक अपने स्टूडेंट ऑफ़ डा ईयर जोन से बाहर नहीं निकल पायी है ।

Article image (courtesy-DesiMartini)

- ऐश्वर्या राय बच्चन -
वैसे मैंने कभी ऐश्वर्या राय बच्चन से यह उम्मीद नहीं की थी लेकिन कभी - कभी होता है ना कुछ अच्छा करने के चक्कर में बहुत गड़बड़ हो जाती है , ठीक वैसा ही कुछ ऐश्वर्या की यह तस्वीर दर्शाती है ।

Article image (courtesy-desimartini)

- दीपिका पादुकोण -
इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है ।


Article image (courtesy-desimartini)

- मल्लिका शेरावत -
अगर इस लिस्ट में मलिका शहरावत का नाम न हो तो यह लिस्ट अधूरी लगती है , क्योंकि वह हमेशा ही अपनी अजब ड्रेसिंग सेंस को ले कर विवादों में घिरी रहती है ।

Article image (courtesy-IBTimes India)

- सोनम कपूर -
वैसे तो सोनम कपूर को फैशन आइकॉन माना जाता है पर कभी कभी समझ नहीं आता की उन्हें क्या कहा जाए वह भी एक्सपेरिमेंट करने के नाम पर कभी - कभी कुछ भी कर बैठती है |

0 Comments