माल किसे कहते हैं?

image

| Updated on November 18, 2021 | Education

माल किसे कहते हैं?

1 Answers
4,666 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on November 18, 2021

माल (goods )-जो वस्तुएं उसी रूप में बेचने के उद्देश्य अथवा बेचे जाने वाले माल के निर्माण के लिए खरीदी जाती हैं, वह सब व्यापार का माल कहलाती हैं! उदाहरण- वस्त्र विक्रेता द्वारा खरीदा गया कपड़ा, चीनी मिल द्वारा खरीदा गया गन्ना व निर्मित शक्कर, फर्नीचर के व्यापारी द्वारा फर्नीचर बनाने के लिए खरीदी गई लकड़ी व तैयार फर्नीचर, गल्ले के व्यापारी द्वारा खरीदा गया नाआज उन व्यापारिक के लिए माल (goods)है! जो व्यक्ति अपने लिए कोई भी वस्तु खरीदा है या बेचता है उसको ही गुड्स या माल कहते हैं!Article image

0 Comments