Current Topics

सबसे सुंदर आईएएस अधिकारी कौन है?

image

| Updated on September 8, 2023 | news-current-topics

सबसे सुंदर आईएएस अधिकारी कौन है?

3 Answers
294 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 6, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईएएस की परीक्षा कितनी कठिन होती है इसे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती आज के समय में आपने देखा होगा कि ऐसी कई सारी महिलाएं हैं जो आईएएस ऑफिसर बन चुकी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे सुंदर इस महिला कौन सी है।तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की सबसे सुंदर IAS महिला का नाम है आपला मिश्रा जो कि झारखंड के धनबाद की रहने वाली है इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 2021 में नवा स्थान प्राप्त किया था। और इस समय अभी इनकी आयु मात्र 25 वर्ष है। यह अपनी सुंदरता की वजह से अधिक फेमस है।

Letsdiskuss

और पढे- कौन से क्रिकेटर पहले आईएएस अधिकारी थे?

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 6, 2023

सबसे सुंदर आईएएस अधिकारी अपाला मिश्रा जी है, जो झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली है। अपाला मिश्रा ने वर्ष 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया था और आज देश की आईएएस ऑफिसर बनकर लोगो की सेवा कर रही है। अपाला मिश्रा के पिता जी का नाम अमिताभ मिश्रा है जो एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं तथा उनकी माता जी का नाम डॉ. अल्फाना है जो कॉलेज मे प्रोफेसर हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- क्या आईएएस में मेडिकल टेस्ट होता है?

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 7, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी है यूपीएससी को पास करने के बाद ही आईएएस बनते हैं पर क्या आप जानते हैं की सबसे सुंदर आईएएस अधिकारी कौन है नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं सबसे सुंदर इस अल्पला मिश्रा जी हैं इन्होंने आईएएस में 9 वाँ स्थान प्राप्त किया इन्होंने तीन बार के अटेम्प्ट में आईएएस को पास किया। यह आज देश की सेवा के लिए कार्यत है।

Article image

1 Comments