N
| Updated on June 17, 2019 | News-Current-Topics
भारत का सबसे ईमानदार नेता कौन है?
4 Answers
2,376 views
N
@nareshdhewa9983 | Posted on June 17, 2019
0 Comments
P
@poojamishra3572 | Posted on June 23, 2019
अरविंद केजरीवाल:
मुझे लगता है आपके सवाल का सही जवाब है अरविंद केजरीवाल क्योंकि वह भारतीय राजनीति में पढ़ें लिखें और समझदार व्यक्तियों में से एक है | यहाँ तक कि अन्ना आंदोलन से निकलकर राजनीति शुरू करने वाले अरविंद केजरीवाल को लगभग 18% लोगों ने वोट किया यह इसलिए मुझे लगता है वह ईमानदारी के मामले में दुसरे नंबर पर हैं और आपके सवाल के अनुसार मेरा जवाब तो अरविंद केजरीवाल है
1 Comments
S
@sardarsimranjeet7312 | Posted on August 19, 2019
भारत के ईमानदार नेताओं की बात करें तो उनमें शीर्षतम स्थान त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार का आता है. माणिक सरकार का नाता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से है. वह पांच बार राज्य के सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं.
मणिक सरकार की ईमानदारी पर उनके धुर विरोधी नेता भी सवाल नहीं उठाते. माणिक सरकार के खाते में कुल जमा 2410 रुपये हैं. वहीं नकदी महज 1520 रुपये हैं. माणिक सरकार अपना पूरा वेतन पार्टी फंड को दान कर देते हैं. जमीन के नाम पर उनके पास महज पंद्रह सौ स्क्वायर फीट जमीन का टुकड़ा है, इसमें भी भाई साझीदार हैं.
आज के दौर के नेताओं से माणिक सरकार की तुलना करें तो उनके मुकाबले फिलहाल कोई ईमानदार देता दूर दूर तक दिखाई नहीं देता.
1 Comments